Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Night Curfew: गुजरात के आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू में ढील, जानें-नई गाइडलाइन

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 10:18 PM (IST)

    Gujarat Night Curfew गुजरात सरकार ने राज्य के आठ प्रमुख शहरों में रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक 18 फरवरी तक के लिए नाइट कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है। वीरवार को यह जानकारी सीएमओ गुजरात ने दी।

    Hero Image
    गुजरात के आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू में ढील। फाइल फोटो

    अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं। सरकार ने आठ महानगरों में रात्रि कर्फ्यू का समय 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक का कर दिया है। शुक्रवार से 18 फरवरी तक यह आदेश लागू रहेंगे। गुजरात मैं अब तक कोरोना के टीके की 10 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है।मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में मास्क को भी एच्छिक बनाने का संकेत दिया। गुजरात सरकार की कोर कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, मुख्य सचिव पंकज कुमार, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजकुमार तथा अन्य कई विभागों के सचिव स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया। गुजरात में कोरोना वायरस मामले अब लगातार घटते जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है नई गाइडलाइन

    कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बाद गुजरात में दुकानें, शापिंग माल, रेस्टोरेंट व होटल आदि रात को 11:00 बजे तक खुले रह सकेंगे होम डिलीवरी 24 घंटे चालू रखें गई है। राजकीय सामाजिक व धार्मिक समारोह में खुले में 150 लोगों के शामिल होने की छूट दी गई है, जबकि बंद हाल में 50 फीसद क्षमता के साथ कार्यक्रम किया जा सकेगा, लेकिन अधिकतम 150 लोग ही बुलाए जा सकते हैं। अंतिम संस्कार में 100 लोगों को जाने की छूट दी गई है। बाग-बगीचे रात को 10:00 बजे तक खुले रहेंगे। कोचिंग व ट्यूशन सेंटर पचास फीसद संस्था के साथ चलाए जा सकेंगे, जबकि सार्वजनिक व निजी बस सेवा 75 फीसद क्षमता के साथ 24 घंटे चलाई जा सकेगी। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स क्लब दर्शकों के बिना चालू रख सकते हैं, लेकिन। जिम व सिनेमा 50 फीसद क्षमता के साथ चलाए जा सकेंगे।

    गुजरात में कोरोना के 2275 नए मामले और 21 मौतें

    गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़ व गांधीनगर में रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि घटाकर रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक किया गया। बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 2275 नए मामले सामने आए, जबकि 21 और लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। गुजरात में कोरोना के 21437 सक्रिय केस हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 8172 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं। ‌ राज्य में अब तक कोरोना टीके की 10 करोड़ 510421 डोज दिए जा चुके हैं।

    पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना की स्थिति संक्षिप्त में

    गुजरात में 24 घंटों में कोरोना के 2,275 केस, 8,172 लोग डिस्चार्ज हुए और 21 की मौत

    कुल मामले: 12,10,487

    कुल डिस्चार्ज: 11,78,289

    सक्रिय मामले: 21,437

    कुल मृत्यु: 10,761

    comedy show banner
    comedy show banner