Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल के रिसर्च के बाद बनीं इंडिया गेट पर स्थापित नेताजी की प्रतिमा, जागरण की मूर्तिकार से खास बातचीत

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2022 12:15 AM (IST)

    इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा लगाकर आधुनिक और शक्तिशाली भारत की नींव रखी गई। पीएम मोदी ने गुरूवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था। जागरण ने नेताजी की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार नरेन्द्रभाई कुमावत से की विशेष बातचीत।

    Hero Image
    नेताजी की मूर्ती निर्माण में लगे कारीगर

    किशन प्रजापति, अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कियाI इस दौरान पीएम मोदी ने नेताजी की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार से मुलाकात कर, बातचीत की। गुरूवार को ही कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कर्तव्य पथ का भी उद्घाटन किया। जहां एक समय जॉर्ज पंचम की प्रतिमा थी, वहां अब नेताजी की प्रतिमा लगाकर आधुनिक और शक्तिशाली भारत की नींव रखी गई। इस बीच जागरण ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार नरेन्द्रभाई कुमावत से विशेष बातचीत की। जिसमें उन्होने मूर्ति के बारे में कुछ रोचक जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेताजी की प्रतिमा की विशेषताएं:

    • मूर्तिकार ने नेताजी की प्रतिमा बनाने से पहले करीब 12 महीनों तक रिसर्च किया।
    • नेताजी की एक हजार से ज्यादा तस्वीरों के जरिए सूक्ष्म विवरण निकाले गए।
    • मूर्ति के मूल स्वरूप को बनाने से पहले थर्मोकोल का 3D मॉडल तैयार किया गया।
    • मूर्ति के निर्माण में 280 मेट्रिक टन ग्रेनाईट पत्थर का इस्तेमाल किया गया हैI
    • दक्षिण भारत के 40 कारीगरों ने ग्रेनाईट पत्थर को तराशने का काम किया है।
    • मूर्तिकार का दावा है कि नेताजी की यह प्रतिमा 500 सालों तक बरकरार रहेगीI
    • नेताजी की यह मूर्ति हरियाणा के मानेसर और तेलंगाना में बनाई गई है।
    • मूर्तिकार नरेश कुमावत और उनकी टीम ने यह मूर्ति बनाने के लिये दिन-रात महेनत की हैI
    • नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार ने भी निर्माण कार्य के दौरान फॉलोअप लिया थाI
    • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 08 सितंबर 2022 को मूर्ति का अनावरण किया।

    मूर्ति निर्माण के दौरान की यादगार तस्वीरें 

    मूर्ति बनाते समय मूर्तिकार नरेशभाई कुमावत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के साथ।


    बाई ओर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का मिट्टी मॉडल और दाई ओर नेताजी की मूर्ति का 3डी कंप्यूटर मॉडलI


    नेताजी की मूर्ति बनाने के लिये बना थर्मोकोल का मॉडल।


    थर्मोकॉल के मॉडल के साथे माटीकाम कर रहे शिल्पी की तसवीर।


    नेताजी की मूर्ति को अंतिम रूप देते हुए मूर्तिकार के पिता और रि. मेजर जनरल जी डिं बक्षी।


    बाई ओर ग्रेनाईट पत्थर से मूर्ति बनाने वाले कारीगरों की तस्वीर और दाई ओर इंडिया गेट के पास नेताजी की मूर्ति रखी जा रही है।