विहिप के भावनगर शहर अध्यक्ष जयेश गुजरिया की हत्या, हंगामा
विश्व हिंदू परिषद के भावनगर शहर अध्यक्ष जयेश गुजरिया को चाकुओं से गोद दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
अहमदाबाद, जेएनएन। नवरात्रि में बैनर लगाने जैसी मामूली बात को लेकर चार युवकों ने बीती रात विश्व हिंदू परिषद के भावनगर शहर अध्यक्ष जयेश गुजरिया को चाकुओं से गोद दिया। जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। जयेश की मौत के बाद विहिप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर खूब हंगामा मचाया।
विहिप के भावनगर शहर के प्रमुख जयेशभाई गुजरिया मंगलवार रात अपने दोस्त हरेश मजेठिया के साथ महुवा गांधीधाम बाग में बैठे थे। तभी बाइक पर आए चार शख्सों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल विहिप प्रमुख जयेश और उसके दोस्त को भावनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह जयेश ने दम तोड़ दिया।
इससे गुस्साए विहिप के सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर हंगामा मचाया व दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मृतक जयेश की नवरात्रि के दौरान बैनर लगाने की बात को लेकर कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी। पुलिस को अंदेशा है कि उसका बदला लेने के लिए ही जयेश पर यह हमला किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।