मोरारी बापू की पत्नी नर्मदाबा का निधन, लंबे समय से चल रहीं थी बीमार
आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की धर्म पत्नी नर्मदाबा का बुधवार को गुजरात के भावनगर जिले के तलगाजरडा गांव में निधन हो गया। वह 79 वर्ष की थीं। मोरारी बापू के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि नर्मदाबा कुछ समय से अस्वस्थ थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरारी बापू से फोन पर बात कर दुख व्यक्त किया।

राज्य ब्यूरो, अहमादाबाद। आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की धर्म पत्नी नर्मदाबा का बुधवार को गुजरात के भावनगर जिले के तलगाजरडा गांव में निधन हो गया। यह जानकारी उनके पारिवारिक सूत्रों ने दी। वह 79 वर्ष की थीं।
मोरारी बापू के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि नर्मदाबा कुछ समय से अस्वस्थ थीं। उन्होंने बुधवार तड़के तलगाजरडा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरारी बापू से फोन पर बात कर दुख व्यक्त किया। नर्मदा बा के निधन की खबर से तलगाजरडा बंद रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।