Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोरारी बापू की पत्नी नर्मदाबा का निधन, लंबे समय से चल रहीं थी बीमार

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 10:18 PM (IST)

    आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की धर्म पत्नी नर्मदाबा का बुधवार को गुजरात के भावनगर जिले के तलगाजरडा गांव में निधन हो गया। वह 79 वर्ष की थीं। मोरारी बापू के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि नर्मदाबा कुछ समय से अस्वस्थ थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरारी बापू से फोन पर बात कर दुख व्यक्त किया।

    Hero Image
    मोरारी बापू की पत्नी नर्मदाबा का निधन। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, अहमादाबाद। आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की धर्म पत्नी नर्मदाबा का बुधवार को गुजरात के भावनगर जिले के तलगाजरडा गांव में निधन हो गया। यह जानकारी उनके पारिवारिक सूत्रों ने दी। वह 79 वर्ष की थीं।

    मोरारी बापू के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि नर्मदाबा कुछ समय से अस्वस्थ थीं। उन्होंने बुधवार तड़के तलगाजरडा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरारी बापू से फोन पर बात कर दुख व्यक्त किया। नर्मदा बा के निधन की खबर से तलगाजरडा बंद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें