Karan Singh Magic: अपने माइंड रीडिंग से विराट कोहली से लेकर रतन टाटा को चौंका देने वाले कौन है करण सिंह मैजिक?
Karan Singh Magic करण का प्रोफेशनल करियर अचानक से पब्लिक टर्निंग प्वाइंट तब बना जब उन्होंने विराट कोहली के लिए परफोर्म किया था। करण बचपन से शाहरुख के फैन रहे है। उन्होंने कहा कि मुझे शाहरुख बहुत प्रभावशाली लगते है।

अहमदाबाद, मनन वाया। Karan Singh Magic: हम सभी कभी न कभी किसी जादू से इतने प्रभावित हुए हैं कि हमें आश्चर्य होता है कि यह कैसे संभव है। आज जादू की परिभाषा बदल गई है। किसी को 2 या 3 टुकड़ों में काट कर वापस एक साथ जोड़ना या किसी को गायब कर देना, जनता इस प्रकार के जादू से थक चुकी है। मन पढ़ना अब ट्रेंडिंग में है। यह एक ऐसा प्रदर्शन है जहां लोगों के मन की बात जानी जाती है।
अगर आप वीडियो देखेंगे तो आपको लगेगा कि यह स्क्रिप्टेड है। भले ही वीडियो में कलाकार ने विराट कोहली या शाहरुख खान जैसी हस्तियों के मन की बात पढ़कर उन्हें चौंका दिया, लेकिन बात इतनी आश्चर्यजनक है कि यह अकल्पनीय लगती है। यहां विराट कोहली की बात की है तो हो सकता है कि आपके दिमाग में वह यूट्यूब वीडियो आया हो, जहां एक कलाकार उनके मन की बात पढ़ लेता है। खैर, कोहली और शाहरुख के अलावा, सितारों के ढेर सहित लाखों प्रशंसकों के लिए प्रदर्शन करने वाला यह माइंड रीडर कोई और नहीं बल्कि करण सिंह हैं।
जागरण के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, करण ने माइंड रीडिंग के बारे में विस्तार से बात की और अपनी जर्नी के बारे में भी बताया।
जादू से प्यार कैसे हुआ?
करण कहते है, 'मैं केवल 11 साल का था जब मैंने जादू को अपनी दुनिया बना लिया। मैं एक समर कैंप में गया था। वहां मैंने सीखना शुरू किया। वहां मौजूद जादूगर ने मुझे एक-दो तरकीबें सिखाईं। 17-18 साल की उम्र तक मेरे लिए यह सिर्फ एक शौक था। जब धीरे-धीरे शो आने लगे तो मुझे लगा कि मैं इसे भी प्रोफेशन बना सकता हूं। शुरुआत में तो घर के लोगों को समझ ही नहीं आया, वो लोग भी अपने तरीके से सही थे। अगर घर में कोई कहे कि मुझे जादूगर बनना है तो सब मना कर देंगे।
कोई नहीं कहेगा हां बेटा जादू करो। माँ ने मुझे दोहरा करियर बनाने के लिए राजी किया। सोमवार से शुक्रवार तक स्थिर नौकरी करें और शनिवार और रविवार को अपने शौक को पूरा करने के लिए जादू करें। पिताजी ने मुझसे कहा, जब तक तुम कुछ गलत नहीं कर रहे हो - कानून नहीं तोड़ रहे हो - जो चाहे करो। मुझे केवल यह साबित करना था कि मैं जादू से पैसा कमा सकता हूं और लगातार काम कर सकता हूं।'
दिल्ली के इवेंट कंपनियों के लगाए चक्कर
करण ने कहा, 'दिल्ली के इवेंट कंपनियों से लेकर रेस्तरां में जाकर पूछता था कि क्या किसी जादूगर की जरूरत है, मैं प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं। मार्केटिंग के लिए फ्री में भी कई शो करता था। एक साल के अंत में मैंने काफी पैसा नहीं कमाया था। हालांकि, मेरे माता-पिता आश्वस्त थे कि मुजमे क्षमता थी और मैं जादू के सहारे जी सकता था। वे मुझे लगातार सपोर्ट करते रहे हैं। मेरा मानना है कि हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा अपने पैशन को फॉलो करे। वे बस इतना ध्यान रखना चाहते हैं कि ऐसा करने में आपको आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े।'
बीकॉम के थर्ड ईयर का नहीं दिया एग्जाम
करण ने बीकॉम के थर्ड ईयर में पढ़ाई छोड़ दी थी। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा 'मैंने कई शोज करने शुरू कर दिए थे। जिस दिन मुझे फाइनल परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने जाना था, उसी दिन फोन आया कि यहां शो होने वाला है। मैंने खुद से कहा कि शो ज्यादा जरूरी है इसलिए मैं शो करने चला गया। मुझे पता था कि मैं जीवन भर जादू करना चाहता हूं। बीकॉम की डिग्री से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, मैं जानता था। इसलिए मैंने शो में जाना चुना।
जब मुझे एडमिट कार्ड नहीं मिला तो मैंने परीक्षा भी नहीं दी। मैंने 3-4 साल बाद घर पे बताया के बी. कॉम का फाइनल एग्जाम नहीं दिया है। मेरे पास डिग्री नहीं है। अगर मेने पहले बताया होता तो उन्हें बहुत गुस्सा आया होता। अब किसी को फर्क नहीं पड़ता कि मैं कितना पढ़ा-लिखा हूं। मुझे लगता है, इस फैसले की वजह से जिंदगी में काफी बदलाव आया।'
पहला सार्वजनिक शो जून 2012 में किया
करण सिंह ने अपना पहला सार्वजनिक कार्यक्रम जून 2012 में किया था। शो का नाम था- साल्टस। सोल्टस एक ग्रीक शब्द है, जिसका अर्थ है - तार्किक तर्क में विराम। ये शो दिल्ली में था। शो को लेकर करण ने बताया कि इसके लिए 400 लोगों का एक थिएटर बुक किया गया था। फिर मैं खुद अपने शो की ऑनलाइन बुकिंग हो सके इसीलिए बुक माय शो के पास गया।
BookMy Show ने मुझसे कहा - आप कौन? उन्होंने सच कहा था, तब मैं कुछ भी नहीं था। ऑनलाइन कहीं भी टिकट नहीं बेचे गए। फिर मैं कई कॉरपोरेट घरानों में गया, उनके दरवाजे खटखटाए। मैंने उनसे विनती की कि यह शो है। कृपया, उसके टिकट खरीदें। पड़ोसियों से लेकर दोस्तों तक सभी की मदद से टिकट बेचे गए। शो हाउसफुल हो गया।
1 साल के बच्चे का पहला प्रदर्शन किया गया
करण का पहला पर्फोर्मंस एक निजी पार्टी में था। वहां उन्होंने एक साल के बच्चे के लिए परफॉर्म किया। अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर में छोटे बच्चे वाले करतब दिखा रहा था। फिर मैंने उनके माता-पिता के लिए भी परफॉर्म किया। मैं उस समय कार्ड ट्रिक्स और कॉइन ट्रिक्स भी कर रहा था। एक ट्रिक ऐसी भी थी, जहां में पेरेंट्स का मन पढ़ रहा था। माइंड रीडिंग शो का सबसे अच्छा हिस्सा था। मैं लोगों के दिमाग और उनके विचारों को प्रॉप की तरह इस्तेमाल करता हूं। मेरा मानना है कि जब आप लोगों की जिंदगी से जादू को मिलाते हैं तो लोगों की दिलचस्पी बढ़ती है।
क्या करण वाकई लोगों का दिमाग पढ़ लेते है?
करण ने मन पढ़ने की कला पर कहा कि मैं आधुनिक जादू को पारंपरिक मनोविज्ञान के साथ मिलाता हूं। मैं जो अभिनय करता हूं उसमें आज के जादू के टोटके भी हैं। इसमें पारंपरिक मनोविज्ञान का पहलू भी है। दोनों, जब मिश्रित होते हैं, भ्रम पैदा करते हैं जिससे लोग सोचते हैं कि मैं दिमाग पढ़ सकता हूं। वास्तव में किसी का मन पढ़ना संभव नहीं है लेकिन लोगों को विश्वास है कि मैं मन पढ़ सकता हूं। जब तरकीबें और मनोविज्ञान आपस में मिल जाते हैं, तो चीजें बहुत दिलचस्प हो जाती हैं।
भारत में जादू की स्थिति
पीसी सरकार भारत के एक बड़े जादूगर हैं, इनका नाम तो सभी ने सुना ही होगा। जादू का कभी भारत में ऐसा ही रुतबा था। पिछले 60-70 सालों में हमारा देश जादू के मामले में थोड़ा पीछे हो गया है। भारत में आजकल कॉमेडी बहुत मशहूर है। अब लोग कॉमेडी से भी ऊब चुके हैं और एक अलग कला चाहते हैं इसलिए करण जादू में आ गए। करण ने कहा कि मेरा मानना है कि समय के साथ भारत में कॉमेडी की पसंद कम होगी और कला के अन्य रूप सामने आएंगे। यह जादू या नाटक या कोई अन्य कला रूप हो सकता है।
विराट कोहली वीडियो - एक महत्वपूर्ण मोड़
करण का प्रोफेशनल करियर अचानक से पब्लिक टर्निंग प्वाइंट तब बना जब उन्होंने विराट कोहली के लिए परफोर्म किया था। उन्होंने अपनी इस जर्नी को लेकर कहा कि मेरे प्रोफेशनल करियर में पब्लिक टर्निंग प्वाइंट की बात करें तो हां, वह विराट कोहली का वीडियो था। जिससे कई व्यूज रहे और लोग फॉलो करने लगे। सार्वजनिक प्रदर्शन बढ़ने लगे। मुझे विराट कोहली के लिए परफॉर्म करने के लिए हायर किया गया था - क्योंकि मैंने इससे पहले कई शो किए थे और मेरी विश्वसनीयता थी। लेकिन यह सब निजी और कॉरपोरेट हॉउस में हुआ था। सार्वजनिक शो में नहीं। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से, शाहरुख खान के साथ प्रदर्शन करना एक महत्वपूर्ण मोड़ था।
शाहरुख खान के साथ परफॉर्म करते हुए
करण बचपन से शाहरुख के फैन रहे है। उन्होंने कहा कि, 'मुझे शाहरुख बहुत प्रभावशाली लगते है। उनकी शो-मैन शिप सबसे अच्छा है। एक्टिंग को हटा भी दें तो जिस तरह से वे इंटरव्यू देते हैं, स्टेज पर मौजूद रहते हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। जैसे, कैसे कार्य करना है, लोगों से कैसे संवाद करना है? मैं जो करता हूं उसमें एक महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं लोगों को कैसे सहज महसूस करा सकता हूं, यह भी मैंने उनसे सीखा है। यह एक व्यक्तिगत मोड़ था।'
सबसे कठिन ट्रिक
करण ने अपने ट्रिक को लेकर बताया कि कॉर्पोरेट शो मैं पूरी ट्रिक या कहानी कॉर्पोरेट हाउस के इर्द-गिर्द बनाता हूं। यह बहुत चुनौतीपूर्ण है क्योंकि मुझे हर बार एक नया शो लिखना होता है। मैंने एक शो किया- मैं ब्रांड का नाम नहीं लूंगा। यहां दर्शकों में जितने लोगों थे, सभी ने एक 4 अंकों की संख्या के बारे में सोचा। एक संख्या जिसका उसके जीवन में एक विशेष अर्थ है। हमने उन नंबरों को जोड़ा जिनके बारे में सभी ने सोचा था। मैंने पहले ही कुल अनुमान लगा लिया था कि वह कोन सा नंबर होगा। अब जो कुल था वह एक एम्बेग्राम था - मतलब सीधे या उल्टा एक ही तरह पढ़ा जाता है। एक तरफ नंबर थे और दूसरी तरफ कंपनी का नाम।
जब करण से ये पूछा गया कि क्या माइंड रीडर रिलेशनशिप में रहे सकते है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं एक रिश्ते में नहीं रह सकता। पिछले 8-10 सालों में कई रिश्ते टूट चुके हैं। फिलहाल मैं 31 साल का हूं, सिंगल हूं और बहुत खुश हूं।
वित्तीय प्रभाव
करण ने 18 साल की उम्र से घर से पैसा लेना बंद कर दिया था। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर दिल्ली में घर और कार खरीदा। इसका सारा श्रेय वह अपनी जादू की कला को देते है। करण ने अपनी सफलता को लेकर कहा कि अगर आप किसी काम को प्यार और धैर्य से करते हैं, तो सफलता निश्चित है। हां लेकिन इसमें समय लगेगा, ऐसा नहीं है कि आप शुरुआत करें और एक साल में आपको सब कुछ मिल जाए।
बेस्ट रिएक्शन
करण ने अपने और रतन टाटा को लेकर एक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि मैंने एक कॉर्पोरेट शो किया था। मंच के सामने मुझे एक जाना-पहचाना शख्स नजर आया। वो रतन टाटा थे। जब शो खत्म हुआ तो वे मेरे पास आए और मुझसे कहा, 'बेटा, जो करना हो करना लेकिन मेरा एटीएम पिन जानने की कोशिश मत करना। यह मेरे लिए सबसे खास रिएक्शन था। भविष्य में करण नेटफ्लिक्स या अमेजॉन पर शो लेकर जल्द आ सकते है। बता दें कि करण के केवल 4 ही खास दोस्त है, जिनके साथ वह स्कूल के समय से साथ रहे है। वह उनके साथ ही दिवाली से लेकर ईद का त्योहार मनाते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।