Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Meri Maati Mera Desh': गुजरात भाजपा अध्यक्ष ने 'अमृत कलश यात्रा' को दिखाई हरी झंडी, दिल्ली के लिए हुए रवाना

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 01:01 PM (IST)

    गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने रविवार को गुजरात के गांधीनगर से कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान विभिन्न गांवों से मिट्टी के 75 कलश एकत्र किए गए। उन्होंने कहा कि अमृत ​​महोत्सव के समापन समारोह के लिए पीएम मोदी ने देश को मेरी माटी मेरा देश अभियान की सौगात दी। गुजरात के हर गांव में वीरों के घर से एक चुटकी मिट्टी या चावल इकट्ठा किया गया।

    Hero Image
    सीआर पाटिल ने अमृत कलश यात्रा को दिखाई हरी झंडी

    एएनआई, गांधीनगर। गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने रविवार को गुजरात के गांधीनगर से 'कलश यात्रा' को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान विभिन्न गांवों से मिट्टी के 75 'कलश' इकट्ठा किए गए। 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत राज्य इलेक्ट्रिक वाहनों पर राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआर पाटिल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "अमृत महोत्सव के समापन समारोह के लिए पीएम मोदी ने देश को 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की सौगात दी। गुजरात के हर गांव में वीरों के घर से एक चुटकी मिट्टी या चावल इकट्ठा किया गया और उन 'कुंभ' को अहमदाबाद लाया गया।"

    सीएम ने लिम्का रिकॉर्ड बनाने की बात कही

    सीआर पाटिल ने कहा, "अब वे 75 इलेक्ट्रिक वाहनों में दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन ने 1000 किमी की दूरी तय नहीं की है। आना-जाना 2000 किमी होगा। हम इन 'कलश' की वापसी का लिम्का रिकॉर्ड भी बनाएंगे।"

    दो चरणों में मनाया गया अभियान

    मालूम हो कि 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान दो चरणों में मनाया गया। पहले चरण में स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षाबलों के लिए शिलाफलकम, बहादुरों के बलिदान का सम्मान करते हुए पंच प्राण प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन और वीरों का वंदन जैसी पहल शामिल थीं।

    अपने पहले चरण में, अभियान को भारी सफलता मिली, जिसमें 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 2.33 लाख से अधिक शिलाफलकम बनाए गए, लगभग 4 करोड़ पंच प्राण प्रतिज्ञा सेल्फी अपलोड की गईं और देश भर में 2 लाख से अधिक वीरों का वंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा, 2.36 करोड़ से अधिक स्वदेशी पौधे लगाए गए हैं और वसुधा वंदन थीम के तहत 2.63 लाख अमृत वाटिकाएं बनाई गई हैं।

    6 लाख से अधिक गांवों और शहरों तक पहुंचा अभियान

    'मेरी माटी मेरा देश' के दूसरे चरण में देश के हर घर तक अमृत कलश यात्रा पहुंचाने की योजना बनाई गई। भारत भर के ग्रामीण क्षेत्रों के 6 लाख से अधिक गांवों और शहरी क्षेत्रों के वार्डों से मिट्टी और चावल के दाने इकट्ठा किए गए। प्रत्येक गांव से इकट्ठा मिट्टी को ब्लॉक स्तर पर मिलाया गया और फिर राज्य की राजधानी में लाया गया और धूमधाम से हजारों अमृत कलश यात्रियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी के लिए भेजा गया।

    पीएम मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे संबोधित

    इस बीच, संस्कृति मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के अंतिम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। विजय चौक पर होने वाला कार्यक्रम 'मेरी माटी मेरा देश अभियान' की अमृत कलश यात्रा के समापन का प्रतीक होगा, जिसमें 766 जिलों के 7000 ब्लॉकों से अमृत कलश यात्री मौजूद रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में PM Modi की लोगों से खास अपील, बोले- आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए करें ये काम

    20 हजार से अधिक कलश पहुंचेंगे दिल्ली

    यह आजादी का अमृत महोत्सव के दो साल लंबे अभियान के समापन का भी प्रतीक होगा, जो भारत की आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ था। 'मेरी माटी मेरा देश' के अंतिम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 20 हजार से अधिक अमृत कलश यात्री विशेष रूप से समर्पित ट्रेनों, बसों और स्थानीय परिवहन के विभिन्न साधनों के माध्यम से 30 और 31 अक्टूबर को कर्तव्य पथ/विजय चौक पहुंचेंगे।

    यह भी पढ़ें: KAZIND 2023 के लिए भारतीय सुरक्षा बलों का दल कजाकिस्तान रवाना, कल से शुरू होने वाले सैन्य अभ्यास में दिखाएंगे ताकत