Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: प्रेमी के साथ भागने के लिए विवाहिता ने रची स्वयं की आत्महत्या की साजिश, फिर ऐसे हुआ खुलासा

    Updated: Thu, 29 May 2025 02:29 AM (IST)

    गुजरात के पाटन जिले में एक विवाहित महिला ने अपनी मौत की फर्जी कहानी गढ़ने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी। शव को अपने कपड़े पहनाकर उसे आग के हवाले कर दिया।पाटन के जाखोत्रा गांव के व्यक्ति का अधजला शव मंगलवार रात बरामद किया गया था।महिला ने बताया कि दृश्यम फिल्म से प्रेरित होकर उसने अपनी झूठी मौत की साजिश रची थी।

    Hero Image
    प्रेमी के साथ भागने के लिए विवाहिता ने रची स्वयं की आत्महत्या की साजिश (सांकेतिक तस्वीर)

     राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात के पाटन जिले में एक विवाहित महिला ने अपनी मौत की फर्जी कहानी गढ़ने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी। शव को अपने कपड़े पहनाकर उसे आग के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाटन के जाखोत्रा गांव के व्यक्ति का अधजला शव मंगलवार रात बरामद किया गया था। इसके बाद पुलिस ने गीता अहीर और उसके प्रेमी भरत अहीर को बुधवार सुबह पालनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।

    झूठी मौत की साजिश रची

    महिला ने बताया कि दृश्यम फिल्म से प्रेरित होकर उसने अपनी झूठी मौत की साजिश रची थी। पाटन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीके नायी ने कहा कि गीता अपने पति के साथ जाखोत्रा में रहती है।

    उसके दिमाग में यह योजना सूझी और उसने अपने प्रेमी को एक शव की व्यवस्था करने के लिए राजी किया ताकि वे उसकी मौत का नाटक कर सकें और गुजरात से भागने के बाद साथ रह सकें।

    दोनों को अपना जुर्म कुबूल कर लिया है

    चूंकि गीता के पहने कपड़े और उसकी पायल शव के साथ थे। इसलिए, उसके स्वजन ने शुरू में सोचा कि यह गीता का शव है। हालांकि, शव को घर लाने के बाद उन्हें पता चला कि यह शव किसी पुरुष का है। दोनों को अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।