Ahmedabad News: इमारत का छज्जा गिरने से सात मजदूरों की मौत, पीएम ने घटना पर दुख जताया
अहमदाबाद में बुधवार को गुजरात यूनिवर्सिटी के पास एस्पायर-2 नाम की बिल्डिंग में बड़ा हादसा हो गया है। बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था तभी अचानक 13वीं मंजिल से स्लैब गिर गया। इसमें सात मजदूरों की मौत हो गई है।

जेएनएन अहमदाबाद। अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी के पास निर्माणाधीन एस्पायर-2 नाम की इमारत में छज्जा गिरने से वहां काम कर रहे सात मजदूरों की मौत हो गई। छज्जा 13वीं मंजिल से गिरा था। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सात मजदूरों की मौत
शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि निर्माणाधीन इमारत में लगाई जा रही लिफ्ट गिरने से हादसा हुआ है। लेकिन जांच के बाद पता चला कि छज्जे का स्लैब गिरने से दुर्घटना हुई। राज्य के श्रम एवं रोजगार विभाग की प्रधान सचिव अंजू शर्मा ने गुजराती जागरण को बताया कि राज्य सरकार ने अहमदाबाद में हुई इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना की जांच के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। माना जा रहा है कि आज शाम तक मामले की पूरी रिपोर्ट मिल सकती है।
दमकल टीम को नहीं मिली सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम सबसे पहले वहां पहुंची। प्रारंभिक जांच के बाद पता चला है कि हादसे में मारे गए मजदूर पंचमहल जिले के घोघंबा के रहने वाले थे। त्रासदी यह रही कि घटना की जानकारी स्थानीय दमकल विभाग को नहीं मिल पाई थी, इस वजह से बचाव कार्य प्रभावित हुआ।
बेसमेंट में चल रहा था काम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हुई। एस्पायर-2 नाम की इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था। इमारत के बेसमेंट में आठ मजदूर काम कर रहे थे, तभी उन पर छज्जे का स्लैब आ गिरा। इस वजह से बेसमेंट तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया और मजदूर वहीं फंस गए।
भारी चीज गिरने की आवाज और आसपास काम कर रहे लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास रहने वाले स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए सबसे पहले पहुंच गए थे। एस्पायर-2 इमारत में काम करने वाले एक मजदूर ने बताया कि जिस समय छज्जे का स्लैब गिरा, उस वक्त सेंटिंग भरने का काम चल रहा था।
मारे गए मजदूरों के नाम
- संजयभाई बाबूभाई नायक
- जगदीशभाई रमेशभाई नायक
- अश्विनभाई सोमभाई नायक
- मुकेश भरतभाई नायक
- मुकेशभाई भरतभाई नायक
- राजमल सुरेशभाई खराडी
- पंकजभाई शंकरभाई खराडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया है तथा मारे गए मजदूरों के लिए शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत में हुआ हादसा दुखद है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, उनके प्रति संवेदना है। उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे।
मेयर ने कहा- 'बिल्डर पर होगी कार्रवाई'
इस हादसे के बाद शहर के मेयर केजे परमार ने कहा कि एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा इमारत का निर्माण किया जा रहा था। हादसा सुबह हुआ था, लेकिन बिल्डर ने इसकी जानकारी संबंधित विभागों को नहीं दी थी। महापौर ने कहा कि उनकी टीम घटना की जांच कर रही है और यदि बिल्डिंग निर्माण में किसी भी प्राकर की अनियमितता पाई गई तो बिल्डर पर कार्रवाई की जाएगी। यह भी पता किया जा रहा है कि इमारत के निर्माण का प्लान सही था या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।