Gujarat: 'NAFED के जरिए होगी मक्के की खरीदी', गांधीनगर में अमित शाह ने डेयरी उत्पादन पर भी की खुलकर बात
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर में NCDFI मुख्यालय के शिलान्यास एवं ई-मार्किट अवार्ड 2023 समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इथेनॉल के लिए एक वैश्विक एलायंस बनाया है। हमने एलायंस बनने से पहले ही इसकी एक पॉलिसी बनाई है और मक्के की खरीदी भी नाफेड के माध्यम से शुरू करने वाले हैं।

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर में NCDFI मुख्यालय के शिलान्यास एवं ई-मार्किट अवार्ड 2023 समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल भी मौजूद रहे।
क्या कुछ बोले अमित शाह?
अमित शाह ने कहा कि NCDFI के मुख्यालय का आज शिलान्यास हुआ और ई-मार्किट की बढ़ोतरी के लिए बढ़िया काम करने वाली संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा,
हमारे देश में कॉपरेटिव डेयरी सेक्टर ने बहुआयामी लक्ष्यों को सिद्ध किया है। दूध का व्यापार अगर कॉपरेटिव सेक्टर नहीं करता है तो दूध उत्पादक, बिचौलिये और दूध के उपयोग करने वालों तक सीमित रहता है, लेकिन कॉपरेटिव सेक्टर अगर कॉपरेटिव तरीके से दूध का व्यापार करता है तो इसमें कई आयाम एकसाथ जुड़ जाते हैं, क्योंकि उसमें मुनाफे का उद्देश्य नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि कॉपरेटिव सेक्टर अगर डेयरी का व्यापार करता है तो सबसे पहले दूध उत्पादकों का फायदा होता है, क्योंकि उनका शोषण नहीं होता है। एक अकेले दूध उत्पादक के पास दूध स्टोरेज की व्यवस्था नहीं होती है और मार्केट को एक्सप्लोर नहीं कर पाता है।
- दूसरा- कॉपरेटिव सेक्टर की वजह से पशुओं की नस्ल सुधार से लेकर आहार तक की अच्छी व्यवस्था होती है।
- तीसरा- कॉपरेटिव सेक्टर की वजह से दूध का व्यापार पोषण आंदोलन से जुड़ जाता है, क्योंकि इसका उद्देश्य मुनाफा नहीं है।
Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri @AmitShah Ji at the NCDFI E-Market Awards Ceremony in Gandhinagar. Watch live:https://t.co/wlSahkSzVd
— Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) December 30, 2023
नाफेड के जरिए होगी मक्के की खरीदी
इस दौरान अमित शाह ने मक्के की खरीदी नाफेड के जरिये करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इथेनॉल के लिए एक वैश्विक एलायंस बनाया है। हमने एलायंस बनने से पहले ही इसकी एक पॉलिसी बनाई है और मक्के की खरीदी भी नाफेड के माध्यम से शुरू करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का पूरा मक्का नाफेड के माध्यम से खरीदकर इथेनॉल बनाने वाली कंपनी को बेचा जाएगा और किसानों को एमएसपी प्लस एक रुपये का रेट मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।