Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections: 'भाजपा को हराना हमारा मिशन', भरूच सीट से आप के उम्मीदवार बोले- कांग्रेस के साथ मिलकर बनाएंगे रणनीति

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 24 Feb 2024 03:48 PM (IST)

    आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की भरूच सीट से आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार चैतर वसावा (Chaitar Vasava) को मैदान में उतारा है। उन्होंने इस सीट पर चुनावी रणनीति के बारे में बोलते हुए कहा कि हमारा मकसद भरूच सीट से भाजपा को हराना है और हम जल्द ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस सीट पर रणनीति तय करेंगे।

    Hero Image
    भाजपा को हराना हमारा मिशन: भरूच सीट से आप के उम्मीदवार। फोटोः एएनआई।

    एएनआई, भरूच। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की भरूच सीट से आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार चैतर वसावा (Chaitar Vasava) को मैदान में उतारा है। वहीं, इस सीट से टिकट दिए जाने पर उन्होंने के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप और कांग्रेस का हुआ गठबंधन

    उन्होंने कहा कि आज आईएनडीआईए के साथ आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है और गुजरात की भरूच सीट मुझे दी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उससे मैं खुश हूं। इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और अन्य लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।

    इन राज्यों में हुआ सीटों का बंटवारा

    उन्होंने इस सीट पर चुनावी रणनीति के बारे में बोलते हुए कहा कि हमारा मकसद भरूच सीट से भाजपा को हराना है और हम जल्द ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस सीट पर रणनीति तय करेंगे। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच जारी कई हफ्तों का खींचतान आज खत्म हो गया। आईएनडीआईए में शामिल कांग्रेस और आप ने दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोवा के लिए सीट-बंटवारे समझौते की घोषणा कर दी।