Move to Jagran APP

LIVE Coronavirus Gujarat: गुजरात में कोरोना के 388 नए मामले, 7403 संक्रमित; 449 की मौत

Gujarat Coronavirus LIVE News Update गुजरात में 388 नए मामले दर्ज होने के बाद यहां संक्रमितों की संख्‍या 7403 तक पहुंच गयी है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Fri, 08 May 2020 08:35 AM (IST)Updated: Fri, 08 May 2020 09:53 PM (IST)
LIVE Coronavirus Gujarat: गुजरात में कोरोना के 388 नए मामले, 7403 संक्रमित; 449 की मौत

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में कोरोना वायरस का कहर जारी है। गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए 390 मामले सामने आए हैं और 24 लोगों की मौत हो गई है। अकेले अहमदाबाद में 269 मामले सामने आये हैं तथा 21 लोगों की मौत हुई है।

loksabha election banner

गुजरात राज्य की मुख्य स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने गुरुवार शाम पांच बजे से शुक्रवार शाम बजे तक राज्य कोरोना वायरस के नए 390 मामले सामने आए हैं। वहीं, इस बीमारी से 24 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 163 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं। अहमदाबाद में 269, वडोदरा, सूरत 25-25, गांधीनगर 9, पंचमहाल 6, बनासकांठा 8, बोटाद 3, खेड़ा-जामनगर साबरकांठा 7-7, अरवल्ली 20, भावनगर, आणंद, गीर सोमनाथ और महिसागर 1-1 मामले सामने आए हैं।

गुजरात में अभी तक 105387 लोगों की जांच की गई है। जिसमें से अब तक 7403 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। प्रदेश में इस बीमारी से 449 लोगों मौत हो चुकी है। जबकि 1872 लोगों ने इस बीमारी को मात देकर अस्पताल डीस्चार्ज हुए है। राज्य में कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रभाव अहमदाबाद शहर में हैं। यहां अभी तक सबसे ज्यादा 5260 लोग कोरोना संक्रमित हैं, वहीं 343 लोगों की मौत हुई है। अहमदाबाद के अलावा सूरत में 824, वड़ोदरा में 65, राजकोट में 64, भावनगर में 84, आणंद में 77, भरुच में 27, गांधीनगर में 97, पाटण में 24, पंचमहाल में 57, बनासकांठा में 75, नर्मदा में 12, छोटाउदयपुर में 14, कच्छ में 7, मेहसाणा में 42, बोटाद में 51, दाहोद में 19, पोरबंदर में 3, गीर सोमनाथ में 4, खेड़ा में 27, जामनगर में 16, अरवल्ली में 67, साबरकांठा में 17, महिसागर में 43, तापी, डांग और जूनागढ़ 2-2, वलसाड 6, नवसारी 8, देवभूमि द्वारका 4, मोरबी, सुरेन्द्रनगर और अन्य राज्य 1 मामले सामने आये है।

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। राज्‍य में अब तक कोविड 19 से पीड़ितों की संख्‍या 7 हजार को पार कर चुकी है। केंसर हॉस्‍पिटल के 14 से अधिक कर्मचारियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारियों ने बाहर आकर प्रदर्शन किया, वहीं रेड जॉन से राजकोट अपने परिजनों को ले जाने पर कोरोना संक्रमित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

अहमदाबाद के चांदखेडा में दो दूध डेयरी संचालकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लॉवर इनकम ग्रुप एलआईजी ग्रुप की एक पूरी सोसायटी के 1000 लोगों को मिनी क्‍वारंटाइन किया गया है। एक युवक ने किसी को बताए बिना 4 मई को अहमदाबाद रेड जोन से अपनी पत्‍नी व ससुर को राजकोट लेकर गया था, बाद में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। पुलिस ने उस युवक, उसकी पत्‍नी व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

उधर, अहमदाबाद व सूरत से ओडिशा व उत्‍तर प्रदेश जाने वाले श्रमिकों को संबंधित राज्‍य सरकार की ओर से लेने से इन्कार करने के बाद श्रमिकों की गुजरात से निकासी पर ब्रेक लगा गया है। उधर राजस्‍थान ने भी कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए तीन चार दिन बॉर्डर खोलने के बाद अचानक बॉर्डर सील करते हुए कहा कि जिला कलक्‍टर से अधिकारिक पास लेकर आने वालों को ही राजस्‍थान में प्रवेश दियाजाएगा।

इसी बीच, बस, ट्रेन, हवाई व जलमार्गसे गुजरात सरकार अभी भी देश विदेश में फंसे लोगों को ला रही व प्रदेश से भेज रही है। अहमदाबाद के गोता में अपने प्रदेश में जाने को आतुर तीन हजार श्रमिक अचानक एकत्र हो गए, तीन दिन पहले ऐसा ही सोनी की चाल में भी ऐसा ही हुआ था। इसी बीच, सूरत में भाजपा कार्यकर्ता राजेश वर्मा ने श्रमिकों से झारखंड का 750 रुपये के टिकट के 2000-2000 रुपये मांगे तो श्रमिकों ने उसकी धुलाई कर लिंबायत पुलिस के हवाले कर दिया।

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 388 नये मामलों की पुष्टि हुयी है जिसके बाद राज्‍य  में कुल संक्रमितों की संख्‍या 7013 हो गयी है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार 1709 लोग स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेजे जा चुके हैं और अब तक इस महामारी के कारण 425 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि वीरवार को गुजरात में कोरोना संक्रमण के 380 नये मामले सामने आये थी। राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार गुजरात में कुल संक्रमितों की संख्‍या 6625 तक पहुंच गयी थी, जिसमें से  1500 लोग ठीक होने की पुष्टि हुर्इ्र है जबकि 396 की मौत हो चुकी है।

वहीं बुधवार को यहां 380 नये मामले दर्ज किये गये थे जिसमें से अहमदाबाद में सर्वाधिक 291 मामले सामने आये। वहीं सूरत में 31, वडोदरा में 16, बनासकांठा में 15, बोटाद में 7, भावनगर में 6, गांधीनगर में 4, पंचमहाल, महिसागर और दाहोद में 2-2, आणंद, खेड़ा, जामनगर और साबरकांठा में 1-1 मामला दर्ज हुये थे।

गुजरात से एक अच्‍छी खबर भी आयी है यहां के भरूच जिले को कोरोना मुक्‍त घोषित किया गया है लेकिन कैडिला फार्मास्‍यूटिकल्‍स के 21 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्‍य से अब तक सवा लाख श्रमिकों को सौ ट्रेनों के जरिए अपने वतन के लिये रवाना किया गया है। ये ट्रेनें उत्‍तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्‍तीसगढ़ व मध्‍य प्रदेश के लिए रवाना हुई हैं। लेकिन यहां के पड़ोसी राज्‍य राजस्‍थान के लिए अभी तक एक भी ट्रेन नहीं चलायी गयी है। 

Coronavirus In Gujarat: अहमदाबाद में तरबूज विक्रेता के संपर्क में आये 14 लोग कोरोना संक्रमित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.