गुजरात के नशामुक्ति केंद्र में युवक को पीट-पीटकर मार डाला; प्राइवेट पार्ट में जलता हुआ रबर भी डाला
पाटण सिद्धपुर चौकडी सरदार कॉम्पलेक्स में चल रहे जयोना नशामुक्ति केंद्र में 20 दिन पहले मेहसाणा मोटीदाऊ गांव के एक युवक हार्दिक सुथार को इलाज के लिए लाया गया था जहां पर उसके साथ जमकर क्रूरता हुई और उसे बेरहमी से पीटा गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अहमदाबाद, शत्रुघ्न शर्मा। उत्तर गुजरात के पाटण में एक नशामुक्ति केंद्र में इलाज के लिए लाये गये युवक के व्यवहार से गुस्साएं केंद्र संचालक व कर्मचारियों ने करीब डेढ घंटे तक उसके साथ हैवानियत की। उल्टा करके उसे डंडों से मारा तथा प्राइवेट पार्ट में जलता हुआ रबर डाल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आनन फानन में उसका अंतिम संस्कार करा दिया, लेकिन यह वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया और उनकी हैवानियत का भांडा फूट गया।
पाटण सिद्धपुर चौकडी सरदार कॉम्पलेक्स में चल रहे जयोना नशामुक्ति केंद्र में 20 दिन पहले मेहसाणा मोटीदाऊ गांव के एक युवक हार्दिक सुथार को इलाज के लिए लाया गया था। 17 फरवरी को केंद्र से चंद्रकांत मिस्त्री को फोन कर बताया गया कि हार्दिक ने चाकू से हाथ काट लिया और उसे अस्पताल ले जा रहे हैं।
मामा को हुआ था शक
शराबी हार्दिक को पिता ने घर से निकाल दिया था तथा सगे संबंधियों से भी उसका कोई संपर्क नहीं रह गया था। इसलिए जब 18 फरवरी को नशामुक्ति केंद्र ने परिवार वालों को बताया कि हार्दिक की बीमारी के कारण मौत हो गई, तो सबने उनकी बात मान ली। उसके मामा चंद्रकांत को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने CCTV फूटेज को खंगाला
पाटण थाना पुलिस के निरीक्षक मेहुल पटेल ने नशामुक्ति केंद्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो पता चला कि हार्दिक के साथ केंद्र संचालक संदीप पटेल व उसके कर्मचारियों ने हैवानियत भरा सलूक किया। उसे उलटा करके डंडों से पीटा तथा प्राइवेट पार्ट में जलता हुआ रबर डाल दिया। हार्दिक आरोपियों से छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन इन हैवानों पर कोई असर नहीं हुआ और जब तक उसकी मौत नहीं हो गई उसे प्रताड़ित करते रहे।
पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने संदीप व उसके 6 साथी कर्मचारी जीतू सावलिया, जैनिष पटेल, गौरव माछीमार, महेश राठौड, जयेश चौधरी व नितिन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब के लिए टोका, तो पुत्र को पिलाया जहर
राजकोट जसदण के कनेसरा गांव में एक शराबी पिता बटुक कुकडिया ने शराब के लिए टोकने पर अपने ही 25 वर्ष के पुत्र महेश कुकडिया को जहरीला पेय पदार्थ पिलाकर मौत की नींद सुला दिया। बटुक ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने जहर पी लिया इसके चलते उसकी मौत हो गई।
महेश हीरा कारीगर था और वही परिवार का भरण पोषण किया करता था। पिता की शराब की लत के कारण दोनों का झगडा हो गया था, शराब के नशे में ही बटुक ने पुत्र को जहरीला पेय पिला दिया, इसके चलते उसकी मौत हो गई।
आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया
पुलिस को दोनों के बीच झगड़े की बात पता चली, तो उसने बटुक को हिरासत में लेकर पुछताछ की। जिसके बाद हत्या का मामला सामने आया। मृतक का शव फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया तथा आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।