Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में शेरनी ने दो बच्चों को दिया जन्म

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 02 Apr 2019 12:50 PM (IST)

    Lioness in gujarat. गुजरात में शेरनी ने दो बच्चों को जन्म दिया है। दोनों बच्चे तंदुरुस्त हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुजरात में शेरनी ने दो बच्चों को दिया जन्म

    अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात में जूनागढ़ गिर के अतिरिक्त पोरबंदर का बरड़ा डूंगर भी शेरों को रास आ गया है। यहां सरिता नामक शेरनी ने दो बच्चों को जन्म दिया है। इससे वन प्रेमियों व वन कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोरबंदर के बरडा अभयारण्य में सात विरडा नेश नामक स्थल पर लायन जिनपुल प्रोजेक्ट के अंतर्गत रखी गई शेरनी सरिता ने पहली अप्रैल को सुबह तड़के दो बच्चों को जन्म दिया। दोनों बच्चे तंदुरुस्त हैं। यहां एवन नामक शेर व सरिता नामक शेरनी रह रही थी। सरिता को वन विभाग के डॉक्टर के निरीक्षण में रखा गया था।

    पोरबंदर के उपवनसंरक्षक ने बताया कि सात विरडा में नर तथा नागराजा दो मादा सरिता तथा पार्वती तथा जन्म लेने वाले दो बाल सिंह सहित कुल छह प्राणी हैं। उन्होंने बताया कि एशियाई शेरों के संरक्षण एवं संवर्धन करने के उद्देश्य से ही बरडा अभ्यारण्य में जिनपुल सेंटर स्थापित किया गया है। यहां सात विऱडा राउंड में भुखबरा नेश में लायन एन्क्लोजर एवं लायन एनिमल हाउस का निर्माण किया गया है।