Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kevadia: वाराणसी सहित देश के आठ बड़े शहरों से जुड़ जाएगा केवड़िया, पीएम मोदी करेंगे रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jan 2021 09:10 PM (IST)

    Kevadia प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केवड़िया के भव्य रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के साथ आठ शहरों से केवड़िया पहुंचने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री नई दिल्ली से नर्मदा के केवड़िया स्टेशन दिल्ली जंक्शन तथा चांदोद स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    पीएम मोदी केवड़िया रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। फाइल फोटो

    अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Kevadia: दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से दुनिया के नक्शे पर आया गुजरात में नर्मदा जिले का केवड़िया रविवार को वाराणसी, मुंबई व अहमदाबाद सहित देश के आठ बड़े शहरों से जुड़ जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवड़िया के भव्य रेलवे स्टेशन के ऑनलाइन उद्घाटन के साथ आठ शहरों से केवड़िया पहुंचने वाली ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से ही नर्मदा के केवड़िया स्टेशन डभोई जंक्‍शन, चांदोद स्टेशन का वर्च्‍युअल उद्घाटन करेंगे। वहीं, वाराणसी, दादर मुंबई, अहमदाबाद, रीवा, चेन्नई, प्रताप नगर सहित आठ शहरों से केवड़िया के लिए शुरू की जा रही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार से नर्मदा जिले का केवड़िया देश के आठ बड़े शहरों से जुड़ जाएगा। अब उत्तर भारत, मध्य भारत व दक्षिण भारत से स्टैच्‍यू ऑफ यूनिटी के लिए रेल मार्ग के जरिए सीधी पहुंच बन जाएगी। हाल में केवड़िया पहुंचने के लिए हवाई या सड़क मार्ग का ही विकल्प था, लेकिन केंद्र सरकार तथा गुजरात सरकार की पहल से स्टैच्‍यू ऑफ यूनिटी अब सीधे रेल मार्ग से जुड़ गई है। अहमदाबाद से रवाना होने वाली ट्रेन में पद्म अवॉर्ड से सम्मानित लोग, धर्म, राजनीति, न्याय, कला, शिक्षा व साहित्य जगत से जुड़े लोग भी केवड़िया पहुंचेंगे। दूसरी ट्रेन वडोदरा से रवाना होगी। इन दोनों ट्रेनों को राष्ट्रीय एकता तथा एक भारत-श्रेष्ठ भारत की थीम पर सजाया गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल नर्मदा के केवड़िया पर मौजूद रहेंगे। स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्‍ट था, मोदी ने पहली बार 2010 कि निकाय चुनाव के दौरान इसकी घोषणा की थी। अब केवड़िया प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से भी जुड जाएगा।

    गौरतलब है कि केवड़िया कॉलोनी मे नडाबेट टापू के पास स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर की प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है। पिछले एक साल में यहां लाखों पर्यटक सरदार पटेल की प्रतिमा का देखने पहुंचे है। सरकार ने प्रतिमा के आसपास सफारी पार्क और फ्लावर पार्क भी बनाया है। सरकार ने इस स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner