Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी हटाने का मुद्दा उठाएंगे अरविंद केजरीवाल, चोटिला में किसानों की रैली को करेंगे संबोधित

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:17 PM (IST)

    अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। वे राजकोट से दौरे की शुरुआत करेंगे और चोटिला में कपास किसानों को संबोधित करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी हटाने से गुजरात के किसानों को नुकसान होगा जिसके खिलाफ केजरीवाल आवाज उठा रहे हैं। उनका यह दौरा किसानों को भरोसा दिलाता है कि उनकी आवाज दिल्ली तक पहुंच रही है।

    Hero Image
    कपास किसानों के मुद्दे पर केजरीवाल का दो दिवसीय गुजरात दौरा

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरे की शुरुआत शनिवार से राजकोट से होगी और रविवार को वह चोटिला में कपास किसानों की एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरे को केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम मानना गलत होगा, क्योंकि केजरीवाल खुद कपास किसानों के मुद्दे को लेकर मैदान में उतरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में केंद्र सरकार ने कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी हटा दी है, जिससे विदेशी कपास सस्ती होकर भारतीय बाजार में आएगी और इसका सीधा नुकसान गुजरात जैसे राज्यों के कपास किसानों को होगा। अरविंद केजरीवाल इस फैसले के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। दिल्ली में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह मुद्दा उठाया था और अब गुजरात में आकर किसानों के बीच खड़े होकर यह संदेश दे रहे हैं कि वे सिर्फ सरकारों को घेरने नहीं, किसानों के हक की लड़ाई लड़ने आए हैं।

    केजरीवाल का यह कदम गुजरात के किसानों को यह भरोसा देता है कि उनकी आवाज दिल्ली तक पहुंच रही है। जब एक बड़ा राष्ट्रीय नेता खुद आकर उनकी बात सुने, तो किसानों को लगता है कि कोई तो है जो उनके दर्द को समझता है। यह वही भावना है जो आम आदमी पार्टी की राजनीति को बाकी दलों से अलग बनाती है, ज़मीनी मुद्दों पर सीधी बात और समाधान की नीयत।

    चोटिला की रैली में केजरीवाल न केवल कपास किसानों की बात रखेंगे बल्कि आने वाले समय में राज्य की राजनीतिक दिशा भी तय करने की कोशिश करेंगे। यह दौरा इस बात का संकेत भी है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में किसान, व्यापारी और युवा तबकों को जोड़कर मजबूत विकल्प बनने की तैयारी में जुटी हुई है। गुजरात की धरती पर जब कोई नेता किसानों के हक में आवाज उठाता है, तो वह वह भरोसे की एक नई नींव रखता है।

    अरविंद केजरीवाल का यह दौरा किसानों के बीच एक उम्मीद की तरह देखा जा रहा है, जो कहता है कि अब उनकी बात अनसुनी नहीं जाएगी। यह एक शुरुआत है, किसान की बात किसान के खेत तक पहुंचाने की, और बदलाव की राजनीति को गांव-गांव तक ले जाने की।

    comedy show banner
    comedy show banner