चुनाव से पहले कांग्रेस में आए जिग्नेश मेवाणी 3 हजार वोट से आगे, जानिए दूसरे नंबर पर कौन
भाजपा ने गुजरात में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही भाजपा ने गुजरात में 150 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है। ऐसे में भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रही है।
By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Thu, 08 Dec 2022 03:36 PM (IST)
नोएडा, जागरण ऑनलाइन टीम। पिछली बार वडगाम से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले जिग्नेश मेवाणी फिलहाल 3, 493 वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा के टिकट से चुनाव मैदान में उतरने वाले मणिभाई जेठाभाई वाघेला दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी दलपत भाटिया छठें नंबर पर है।
बता दें कि जिग्नेश मेवाणी पिछली बार वडगाम सीट से निर्दलीय चुनाव जीते थे। इस बार उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी। इस सीट पर सभी की नजरे हैं। अंतिम परिणाम के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि वडगाम सीट से जीत का सेहरा किसके सिर बंधा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।