Surat: कलाकारों की अनोखी पहल, नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया ये जरूरी संदेश
गुजरात के सूरत में कलाकारों का एक समूह नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को कोरोना संबंबिधत प्रोटोकॉल के महत्व के बारे में बता रहा है जिससे कोरोना संक् ...और पढ़ें

अहमदाबाद, एएनआइ। पुलिस के सहयोग से सूरत में COVID-19 संबंधित प्रोटोकॉल के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कलाकारों का एक समूह जगह-जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर रहा है। पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि लोग इसे सकारात्मक रूप से ले रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में पहले के मुकाबले थोड़ी कमी जरूर देखी गई है लेकिन ये महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में बहुत से लोग न तो दो गज दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क पहन रहे हैं इन्हीं का महत्व लोगों को समझाने के लिए कलाकारों का ये समूह नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर रहा है जिससे इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
बता दें कि बीते दिनों सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रगति रथ संस्था के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया था। संस्था के सदस्यों ने विभिन्न चौराहा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के अलावा सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। इसके साथ ही लोगों से यातायात के प्रति सजग रहने व कोरोना संक्रमण से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में भी बताया था।
मनोरंजन की आड़ में संदेश
सामूहिक संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटक सबसे प्रभावी तरीका है। मनोरंजन की आड़ में लोगों तक गंभीर विषयों पर संदेश, चिंतन और मनन का ये एक ऐसा जरिया है जिससे हर किसी को सही जानकारी सरल रूप में दी जा सकती है। जनता को जागरुक करने के लिए गली-मोहल्लों और चौराहों पर आज भी लोग ऐसे नाटकों का मंचन करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।