अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान गुरुवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। अब दूसरे चरण की बाकी बचे सीटों के लिए प्रचार जारी है। इस के तहत पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में 30 किलोमीटर लंबा ग्रैंड रोड शो किया। इस दौरान रोड शो में भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। पीएम मोदी ने 30 किलोमीटर लंबा ग्रैंड रोड शो के दौरान संवेदनशीलता का भी परिचय देते हुए एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपने काफिले को रोक दिया।
पीएम मोदी ने रोका अपना काफिला
पीएम मोदी का रोड शो अपने निर्धारित रूट पर आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान एक एंबुलेंस उनके काफिल के बीच में आ गई। इस दौरान पीएम मोदी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपने काफिले को रोक दिया। एंबुलेंस के चले जाने के बाद पीएम मोदी का रोड़ शो अपने निर्धारित गंतव्य की ओर आगे बढ़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi stopped his convoy to give way to an ambulance during his massive roadshow in Gujarat's Ahmedabad.
(Source: DD) pic.twitter.com/3GJBuCDqFN
— ANI (@ANI) December 1, 2022
शहर की 14 विधानसभा सीटों को किया कवर
पीएम मोदी ने इस रोड शो के माध्यम से अहमदाबाद के नरोदा से लेकर चांदखेड़ा इलाके तक शहर की 14 विधानसभा सीटों को कवर किया। इस दौरान पीएम मोदी ने खुली छत वाली कार में सवार होकर लोगों का अभिवादन किया। रोड शो के दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोदी- मोदी के नारे भी लगाए। प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए शहर के लोग उत्साहित भी नजर आए। मालूम हो कि पीएम मोदी ने इससे पहले इतना लंबा रोड शो नहीं किया था।
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मेगा रोड शो, उमड़ा भारी जनसैलाब
यह भी पढ़ें- Fact Check: सऊदी अरब के हर खिलाड़ी को मैच जीतने पर गिफ्ट नहीं की जा रही रॉल्स रॉयस, वायरल दावा है फर्जी