Move to Jagran APP

गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल के मुख्य सलाहकार नियुक्त हुए पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया, एसएस राठौर बने सलाहकार

Gujarat News देश के पूर्व वित्त सचिव डॉ. हसमुख अधिया को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का मुख्य सलाहकार बनाया गया है। जबकि गुजरात सरकर के पूर्व सचिव सत्यनारायणसिंह शिवसिंह राठौर राठौर को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashPublished: Tue, 27 Dec 2022 03:31 PM (IST)Updated: Tue, 27 Dec 2022 03:31 PM (IST)
गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल के मुख्य सलाहकार नियुक्त हुए पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया, एसएस राठौर बने सलाहकार
गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल के मुख्य सलाहकार नियुक्त हुए पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया

गुजरात, एजेंसी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के कार्यालय में दो सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्य सलाहकार और सलाहकार नियुक्त किया गया है। देश के पूर्व वित्त सचिव डॉ. हसमुख अधिया को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का मुख्य सलाहकार बनाया गया है। जबकि गुजरात सरकर के पूर्व सचिव सत्यनारायणसिंह शिवसिंह राठौर राठौर को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

loksabha election banner

हसमुख अधिया वित्त, आर्थिक मामलों, शिक्षा, ऊर्जा और गैर-पारंपरिक ऊर्जा, निवेश से संबंधित सभी नीतियों और उनकी निगरानी और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अन्य क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार के रूप में काम करेंगे। वहीं एस राठौर सड़क निर्माण, नागरिक उड्डयन, मेट्रो रेल परियोजनाओं और रेलवे, जल संसाधन, नर्मदा और कल्पसर विषयों में नीति संबंधी निगरानी और नीति संदर्भ कार्य के लिए सलाहकार कार्य संभालेंगे।

डाक्टर हसमुख अधिया कौन है?

  • हसमुख अधिया, भारतीय प्रशासनिक सेवा के गुजरात कैडर के 1981 बैच के अधिकारी है।
  • हसमुख, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली के करीबी रहे हैं।
  • हसमुख ने केंद्रीय वित्त सचिव और राजस्व सचिव के रूप में काम किया और 30 नवंबर 2018 को सेवानिवृत्त हुए।
  • वर्तमान में वह बैंक आफ बड़ौदा के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।
  • हसमुख, पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी और गुजरात एनर्जी रिसर्च एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (GERMI) के बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं।
  • इसके अलावा वह भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य भी हैं।
  • अकाउंटेंसी से बेसिक पोस्ट-ग्रेजुएट कर चुके हसमुख भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर से गोल्ड मेडल विजेता भी है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद योग विश्वविद्यालय, बैंगलोर से योग में पीएचडी की है।
  • वित्त और राजस्व सचिव के रूप में, उन्हें भारत में जीएसटी के सफल कार्यान्वयन का श्रेय दिया जाता है।

EXCLUSIVE: अफ्रीका में वडताल गादी का पहला मंदिर तैयार, सोने से बना कलश और ध्वज स्तंभ, नए साल में होगा उद्धाटन

एसएस राठौर कौन है?

  • एसएस राठोर ने गुजरात सरकार के सड़क एवं भवन विभाग और जल संसाधन विभाग में सचिव के रूप में कार्य किया है।
  • वर्ष 2014 में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
  • एसएस राठोर को भारत के नागरिक पुरस्कार "पद्म श्री" से भी सम्मानित किया गया है।
  • एसएस राठौड़ ने पांच साल तक सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया।
  • एसएस राठोर को गुजरात के प्रमुख राजमार्गों को विकसित करने का श्रेय दिया जाता है।
  • राठौर गुजरात के राजमार्ग और नहर मैन के रूप में भी प्रसिद्ध हैं।
  • वह इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया और इंडियन रोड्स कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं और वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ इंजीनियरिंग ऑर्गनाइजेशन के उपाध्यक्ष हैं।
  • वे गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और उनके मार्गदर्शन में मेट्रो फेज-1 का काम पूरा किया गया है।

ICG ने गुजरात में 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ पकड़ी पाकिस्तानी नाव, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Gujarat: घुड़सवार लड़की ने 4 IPS अधिकारियों को हनीट्रैप में फंसाया, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.