Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gujarat Election 2022: भाजपा ने 12 बागी विधायकों के खिलाफ की कार्रवाई, 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 10:39 AM (IST)

    Gujarat Vidhan Sabha Election 2022 गुजरात में भाजपा ने अपने 12 बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते भाजपा ने एक दर्जन विधायकों को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। इन विधायकों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा था। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Hero Image
    BJP ने 12 बागी विधायकों को पार्टी से निलंबित किया

    सूरत, एजेंसी। Gujarat Vidhan Sabha Election 2022 भाजपा ने गुजरात में पार्टी से बगावत करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की है। भाजपा ने अपने एक दर्जन विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। पार्टी ने 12 बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। बता दें कि इन बागी विधायकों ने विधानसभा चुनाव का टिकट ना मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 साल के लिए निलंबित बागी विधायक

    इससे पहले रविवार को भी सात बागी नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि इन विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 6 साल के लिए निलंबित किया गया है।

    ये विधायक हुए निलंबित

    जिन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनमें, दीनूभाई पटेल, मधुभाई श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, बी पागी, धवल सिंह झाला, राम सिंह ठाकोर, मानवजीभाई देसाई, एल ठाकोर, एसएम बांट, जेपी पटेल रमेश झाला और अमरशी भाई झाला शामिल हैं।

    भाजपा ने 42 विधायकों का टिकट काटा

    गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार के विधानसभा चुनाव में अपने 42 विधायकों का टिकट काटा है। भाजपा ने अपने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 38 मौजूदा विधायकों टिकट नहीं मिला था। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और पाटिल समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने आगामी चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई थी।

    2017 में मिली थी 99 सीटें

    साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से 99 सीटों पर कब्जा किया था। बीते 27 सालों से भाजपा गुजरात की सत्ता में है। राज्य में 1 और 5 दिसंबर को दो चरण में चुनाव होगा। 8 दिसंबर को मतगणना होगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी इसी दिन आएंगे।

    ये भी पढ़ें:

    हीट-डिटेक्टिंग कैमरे से चोरी हो सकता है पासवर्ड, जानिए क्या हैं बचने के तरीके

    Fact Check: स्पेशल इफेक्ट्स से तैयार किए गए वीडियो को असली समझ शेयर कर रहे यूजर्स