Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में हादसों का रविवार, अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत; कई घायल

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 03:51 PM (IST)

    गुजरात में रविवार को सड़क दुर्घटनाओं में तीन किशोरों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सुरेन्द्रनगर में मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की जान गई जिनमें दिव्यांश परमार इमरान मोवर और अफजल सिपाई शामिल हैं। अमरेली जिले में एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिसमें एक महिला और एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गुजरात में सड़क हादसा तीन किशोर समेत पांच की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई अहमदाबाद। गुजरात में रविवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन किशोर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, अन्य तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सुरेन्द्रनगर और अमरेली जिलों में ये सड़क घटनाएं हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, तीनों लोग कस्बे की ओर लौट रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक चालक को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

    इन लोगों की गई जान

    पुलिस के मुताबिक, मृतकों में दिव्यांश परमार (18), इमरान मोवर (16) और अफजल सिपाई (22) सुरेंद्रनगर शामिल हैं। ये सभी सुरेंद्रनगर कस्बे के निवासी थे।

    अन्य घटना में तीन गई दो लोगों की जान

    वहीं, एक अन्य घटना दुर्घटना में शनिवार रात अमरेली जिले के सावरकुंडला-महुवा रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक महिला और एक 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए।

    एक अन्य दुर्घटना में, शनिवार रात अमरेली जिले के सावरकुंडला-महुवा रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला और एक 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

    जानिए कैसे हुआ हादसा

    घटना को लेकर सावरकुंडला पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सीएन कुगासिया ने बताया कि अज्ञात चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शनिवार रात सावरकुंडला शहर के बाहरी इलाके में एक रेस्तरां में खाना खाने गए एक परिवार के पांच सदस्य दो मोटरसाइकिलों पर घर लौट रहे थे।

    अधिकारियों ने कहा कि किसी कारणवश वे सावरकुंडला-महुवा रोड के गलत साइड पर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। 58 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़के ने सुबह अमरेली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें: अब पिकनिक पर स्टूडेंट्स के साथ जाएंगे पुलिसकर्मी, गुजरात के डीजीपी का बड़ा फैसला; स्कूलों को करना होगा ये काम

    यह भी पढ़ें: गुजरात कांग्रेस के महासचिव राजेश सोनी गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भ्रामक पोस्ट करने का आरोप

    comedy show banner
    comedy show banner