Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'The Creator- Sarjanhar' पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप, विरोध में उतरा बजरंग दल

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 25 May 2023 09:08 AM (IST)

    The Creator Sarjanhar अहमदाबाद के एक मल्टीप्लेक्स में आने वाली फिल्म द क्रिएटर- सृजनहार के खिलाफ बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है। बजरंग दल ने आरोप लगाय ...और पढ़ें

    Hero Image
    The Creator Sarjanhar बजरंग दल ने मोर्चा खोला

    सूरत, एजेंसी। फिल्म 'द क्रिएटर- सृजनहार के खिलाफ बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है। बजरंग दल के सदस्यों ने अहमदाबाद के एक मल्टीप्लेक्स में आने वाली इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि फिल्म "लव जिहाद" को बढ़ावा दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माता बोले- धर्म की जगह लोगों को बचाने का दिया संदेश

    कुछ हिंदू संगठनों द्वारा अपनी आगामी फिल्म 'द क्रिएटर- सृजनहार' के विरोध पर निर्माता राजेश कराटे गुरुजी ने कहा- हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि दुनिया बदल सकती है, मैं किसी भी खतरे से डरने वाला नहीं हूं, अपने धर्म से प्यार करो मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है, मैं सभी धर्मों से अनुरोध करता हूं कि वे उनके नाम पर दंगा या हिंसा न करें। आप धर्म की रक्षा के लिए किसी व्यक्ति को क्यों मारते हैं? धर्म को मारो और व्यक्ति की रक्षा करो। 

    फिल्म में यह संदेश देने की कोशिश

    फिल्म में 'एक विश्व, एक धर्म' के विचार पर आधारित है। फिल्म में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि भगवान ने एक सुंदर धरती का निर्माण किया था, लेकिन इंसानों ने इसे जाति और धर्म में बांट दिया। इस फिल्म में ये दिखाया गया है कि पूरी दुनिया की धर्म की सीमाओं को खत्म करना होगा और सभी को एक करना होगा। 

    फिल्म में दयानंद शेट्टी, आर्य बब्बर और रजा मुराद जैसे अभिनेता

    फिल्म 'द क्रिएटर- सृजनहार' में सीआईडी में दया को रोल निभाने वाले दयानंद शेट्टी, आर्य बब्बर और रजा मुराद जैसे कई बड़े अभिनेता शामिल हैं। फिल्म को लिखने और निर्देशन का काम प्रवीण हिंगोनिया ने‌ किया। वहीं, फिल्म का निर्माण श्रेय राजेश कराटे 'गुरूजी' ने किया, जिसमें कहा गया कि दुनिया की सीमाएं खत्म करने से ही दुनिया का बचाव हो सकता है।