Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश; दो पायलट समेत तीन की मौत

    Porbandar airport helicopter crash गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा सामने आया है। भारतीय तटरक्षक बल का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पायलटों की नियमित ट्रेनिंग हो रही थी कि तभी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण क्रैश होने की जानकारी है।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 05 Jan 2025 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    Porbandar airport helicopter crash पोरबंदर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश। (फोटो- जागरण)

    एजेंसी, अहमदाबाद। Porbandar Helicopter Crash गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। नियमित ट्रेनिंग उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    दो पायलट समेत तीन की मौत

    हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। आईसीजी अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन लोग सवार थे। इस घटना में तीनों की मौत हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकनीकी खराबी के कारण हादसा

    उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण विमान क्रैश हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    अस्पताल में चालक दल के तीनों सदस्यों की मौत

    पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथसिंह जडेजा ने बताया कि यह घटना दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि आईसीजी का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) पोरबंदर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार चालक दल के तीनों सदस्यों को बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से जली हुई हालत में पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया। कमला बाग थाने के निरीक्षक राजेश कनमिया ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई।