Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: पीएम मोदी आज सुदर्शन सेतु ब्रिज का करेंगे उद्घाटन, पांच नए AIIMS भी राष्ट्र को होंगे समर्पित

    PM Modi in Gujarat पीएम मोदी आज द्वारका के अपने दौरे पर सुदर्शन सेतु पुल का उद्घाटन करेंगे। पीएम इसी के साथ राजकोट को कई परियोजनाएं समर्पित करेंगे। राजकोट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 250 बिस्तरों वाले इनडोर-रोगी विभाग का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन भी आज किया जाएगा। पीएम मोदी राजकोट से पांच नए एम्स भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 25 Feb 2024 06:13 AM (IST)
    Hero Image
    PM Modi in Gujarat पीएम मोदी आज द्वारका के दौरे पर होंगे।

    एजेंसी, गांधीनगर। PM Modi in Gujarat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारका दौरे पर रहने वाले हैं। पीएम इस दौरान सुदर्शन सेतु पुल का उद्घाटन करेंगे। पीएम इसी के साथ राजकोट जाएंगे और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इनडोर-रोगी विभाग का उद्घाटन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकोट AIIMS का होगा उद्घाटन

    गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि पीएम मोदी राजकोट को कई परियोजनाएं समर्पित करेंगे। राजकोट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 250 बिस्तरों वाले इनडोर-रोगी विभाग का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया जाएगा।

    पांच नए एम्स होंगे देश को समर्पित

    'आयुष्मान भारत, विकसित भारत' के लक्ष्य के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के राजकोट से पांच नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री जिन पांच नए एम्स का लोकार्पण करेंगे उनमें एम्स राजकोट, एम्स मंगलागिरी, एम्स बठिंडा, एम्स रायबरेली और एम्स कल्याणी शामिल हैं।

    इस अवसर पर पीएम मोदी देश भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और नर्सिंग कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे।

    कई हजार करोड़ की परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

    11,391.79 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली ये सभी स्वास्थ्य परियोजनाएं स्वास्थ्य देखभाल में देश को आगे बढ़ाएंगी और भारत के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य को बदल देंगी। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने गृह राज्य गुजरात में कई विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास किया।