Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat News: जूनागढ़ में दर्दनाक हादसा; कुएं में जा गिरी अनियंत्रित कार, दो युवकों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 01:35 PM (IST)

    Gujarat News जूनागढ़ के कोडीनार में एक कार अनियंत्रित होकर गहरे कुएं में जा गिरी जिसके कारण उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। हालांकि उनको बचाने के लिए प्रशासन ने छह घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था।

    Hero Image
    अनियंत्रित कार कुएं में जा गिरी, जिसमें दो लोगों की मौत

    जूनागढ़, ऑनलाइन डेस्क। गुजरात के जूनागढ़ के कोडीनार में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, बीती रात एक तेज रफ्तार कार कुएं में जा गिरी। जिस दौरान यह घटना हुई, उस समय गाड़ी में दो युवक मौजूद थे। हादसा एक पेट्रोल पंप के पास हुआ, जिसे देखते ही आसपास मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह घंटे तक चलता रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

    जूनागढ़ जिले के कोडीनार के फचरिया गांव के पास एक पेट्रोल पंप है, उसी के सामने बीती रात करीब 10 बजे यह घटना हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक, यह रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह चार बजे तक चलता रहा। हालांकि, इतना लंबा समय लगने के बावजूद कुएं से गाड़ी और दोनों युवकों के शव ही बाहर निकाले गए। यह पूरी घटना पास के पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

    गांव में पसरा मातम

    पुलिस ने जानकारी दी कि गाड़ी में सवार दोनों युवक मेहसाणा के वडनगर गांव के रहने वाले थे। गाड़ी चलाने वाले युवक ने अचानक गाड़ी का नियंत्रण खो दिया और इस कारण वो कुएं में जा गिरे। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने घटना की आगे की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Mahisagar Accident CCTV: बालासिनोर में बारात को कार ने मारी भयानक टक्कर, दो की मौत; पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

    MahaShivaratri 2023: अमेरिका के जोसफ बने साधु और भवनाथ के किए दर्शन, साधु-संतों से ले रहे हिंदू धर्म का ज्ञान