Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat News: गुजरात में गरबा खेलते समय हार्ट अटैक से किशोर की मौत, कार्यक्रम किए गए स्थगित

    By AgencyEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 06:50 AM (IST)

    17 वर्षीय लड़के की मौत की खबर स्थानीय लोगों तक पहुंचते ही उसके पैतृक गांव में मातम छा गया। मौत के बाद मैदान में आयोजित होने वाला गरबा स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए कपड़वंज शहर और आसपास के क्षेत्रों के सभी गरबा आयोजकों ने भी निर्धारित उत्सव कार्यक्रमों को एक दिन के लिए रोक दिया।

    Hero Image
    गुजरात में गरबा खेलते समय हार्ट अटैक से किशोर की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

    एएनआई, खेड़ा (गुजरात)। नवरात्रि की षष्ठी का उत्सव उस वक्त मातम में बदल गया जब खेड़ा जिले के कपड़वंज में गरबा खेलते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से एक 17 वर्षीय लड़के की मृत्यु हो गई। 

    समाचार एजेंसी एएनआई के साथ घटना का विवरण साझा करते हुए डॉ. आयुष पटेल ने बताया कि एक 17 वर्षीय लड़का वीर शाह, कपड़वंज के गरबा मैदान में गरबा खेल रहा था, उसने चक्कर आने की शिकायत की और बेहोश हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनास्थल पर मौजूद स्वयंसेवकों की टीम ने तुरंत उसे CPR दिया। हमने उसकी विशेष निगरानी की और पाया कि उसकी पल्स नहीं चल रही है। हमने तीन बार सीपीआर दिया। हमने उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में शिफ्ट किया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। 

    यह भी पढ़ेंः Bihar: 15 साल पहले नाव हादसे में जब गई 24 लोगों की जान, गंगा किनारे किया गया था शवों का पोस्टमॉर्टम

    एक दिन के लिए कार्यक्रम स्थगित

    17 वर्षीय लड़के की मौत की खबर स्थानीय लोगों तक पहुंचते ही उसके पैतृक गांव में मातम छा गया। मौत के बाद मैदान में आयोजित होने वाला गरबा स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा, एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए कपड़वंज शहर और आसपास के क्षेत्रों के सभी गरबा आयोजकों ने भी निर्धारित उत्सव कार्यक्रमों को एक दिन के लिए रोक दिया।