Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: इनाम के लालच में कर बैठे रेल की पटरियों से छेड़छाड़, पुलिस ने खोली पोल; तीन रेलकर्मी गिरफ्तार

    Updated: Tue, 24 Sep 2024 05:45 AM (IST)

    बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धुरविरोधी अधीर रंजन चौधरी के प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटने के बाद सत्तारूढ़ टीएमसी अब नए प्रदेशाध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में राज्य में कांग्रेस के साथ अपने संबंधों को मजबूत होने की उम्मीद कर रही है। टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने कहा कि टीएमसी और कांग्रेस अधीर रंजन चौधरी की वजह से दोनों दल करीब नहीं आ पाए।

    Hero Image
    इनाम के लालच में कर बैठे रेल की पटरियों से छेड़छाड़, पुलिस ने खोली पोल

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात के सूरत जिले में रेल हादसे को टालने का श्रेय लेने के लिए पटरी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने तीन ट्रैकमैन को गिरफ्तार किया है। ये तीनों सरकार और रेलवे से इनाम की लालच में यह कारस्तानी कर बैठे। यह मामला कौसंबा-किम रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरत जिला पुलिस ने तीन ट्रैकमैन सुभाष पोद्दार, मनीष मिस्त्री और शुभम जायसवाल से पूछताछ की तो पूरे मामले का पता चला। पुलिस अधीक्षक होतेश जायसर ने बताया कि पोद्दार व अन्य ने कोसांबा और किम स्टेशन के बीच निरीक्षण के दौरान शनिवार सुबह 5:30 बजे रेलवे प्रशासन को सतर्क किया था कि शरारती तत्वों ने ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए पटरियों के एक सेट से इलास्टिक क्लिप और दो फिशप्लेट तथा एक किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक के पेडलाक को हटाकर पटरी पर रख दिया था।

    आरोपितों ने स्वयं वीडियो बनाकर अलर्ट किया

    आरोपितों ने स्वयं ऐसा कर उसका वीडियो बनाया, ताकि तारीफ और इनाम पा सकें। आरोपितों ने स्वयं वीडियो बनाकर अलर्ट की मैन सुभाष कुमार को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपितों की ओर से वीडियो भेजे जाने से ठीक पहले इस ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी। ट्रेन के गुजरने व वीडियो भेजे जाने के बीच का समय काफी कम था।

    पुलिस ने आशंका के आधार पर इन तीनों से पूछताछ की। आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छेड़छाड़ का पता चलने और ट्रेन के गुजरने के बीच का अंतराल बहुत कम था। इतने कम समय में इतना सब कुछ कर पाना संभव नहीं था।

    जांच में खुली पोल

    तीनों के मोबाइल फोन की जांच की गई और छेड़छाड़ की गई पटरियों के वीडियो प्राप्त किए गए। मिस्त्री ने रात 2:56 बजे से लेकर सुबह 4:57 बजे तक अलग-अलग अंतराल पर ली गई तस्वीरें भी हटा दीं थी। इसी आधार पर पुलिस का शक पुख्ता हो गया।