Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: पति का भयानक बदला, पत्नी, बेटे और लिव-इन पार्टनर को ट्रक से रौंदा; तीनों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 10:57 PM (IST)

    गुजरात के राजकोट में एक दर्दनाक घटना हुई है। ट्रक से दोपहिया वाहन को टक्कर मारकर पति ने अपने ही 11 साल के बेटे पत्नी और उसके लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    पत्नी, बेटे और लिव-इन पार्टनर को ट्रक से रौंदा (Image: Representative)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात के राजकोट में एक व्यक्ति ने ट्रक से दोपहिया वाहन को टक्कर मारकर अपने ही 11 वर्षीय पुत्र, अलग रह रही पत्नी और उसके लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, कोठारिया इलाके के पास मुख्य राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला, पुरुष और 11 वर्षीय बच्चा उछलकर दूर जा गिरे। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पारुलबेन और उसके साथी नवनीत वरुण की उपचार के दौरान मौत हो गई।

    ट्रक चालक निकला पति

    शुरुआत में यह घटना एक दुर्घटना प्रतीत हुई। लेकिन बाद में जांच से पता चला कि ट्रक चालक मृत महिला का पति था। उसकी पहचान प्रवीण दाफड़ा के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रवीण स्वयं ट्रक को चला रहा था। उसने जानबूझकर दोपहिया वाहन से जा रही अपनी पत्नी, पुत्र व एक अन्य व्यक्ति को कुचल दिया। विवाद होने से पारुल पति से अलग रह रही थी। वह और उसका बेटा तलाकशुदा नवनीत वरुण के साथ रहते थे।

    यह भी पढ़े: Heart Attacks In Gujarat: पिछले 2 दिनों में 16 लोगों ने हार्ट अटैक से गंवाई जान, गरबा खेलने के दौरान कई मौतें

    यह भी पढ़े: Parag Desai: कुत्तों के हमले में Wagh Bakri Tea Group के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई ने गंवाई जान, सुबह टहलते समय हुआ हादसा