FDI प्रवाह में गुजरात ने मारी बाजी, वित्त वर्ष 2023-24 में 55 प्रतिशत अधिक रहा आंकड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन के अनुरूप गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने राज्य में कई उद्योग अनुकूल निर्णय व नीतियों को लागू किया है जिसका परिणाम यह हुआ है कि गुजरात ने लगातार तीन वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2022 में $2.7 बिलियन वित्त वर्ष 2023 में $4.7 बिलियन और वित्त वर्ष 2024 में $7.3 बिलियन का निवेश हासिल कर लगातार एक उत्तरोत्तर वृद्धि दर्शाई है।
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार गुजरात ने पिछले वित्त वर्ष में $4.7 बिलियन की तुलना में वित्त वर्ष 24 में 55 प्रतिशत अधिक यानी $2.6 बिलियन FDI हासिल करते हुए FDI प्रवाह में देश में सबसे अधिक ग्रोथ दिखाई है। गुजरात ने वित्त वर्ष 24 में $7.3 बिलियन डॉलर का नया प्रत्यक्ष विदेश निवेश (FDI) हासिल करते हुए FDI प्रवाह में कर्नाटक और दिल्ली को पछाड़कर दूसरा स्थान भी हासिल किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन के अनुरूप गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने राज्य में कई उद्योग अनुकूल निर्णय व नीतियों को लागू किया है जिसका परिणाम यह हुआ है कि गुजरात ने लगातार तीन वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2022 में $2.7 बिलियन, वित्त वर्ष 2023 में $4.7 बिलियन और वित्त वर्ष 2024 में $7.3 बिलियन का निवेश हासिल कर लगातार एक उत्तरोत्तर वृद्धि दर्शाई है।
गुजरात को लगातार मिल रहे FDI प्रवाह के बारे में गुजरात के उद्योग एवं खान विभाग के मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने बताया कि, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी के मार्गदर्शन में हमारे मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि राज्य में निवेश और व्यापार के लिए स्टेट ऑफ दि आर्ट इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर इण्डस्ट्री फ्रेंडली पॉलिसीज तक हर संभव सुविधा की उपलब्धता हो। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों के कारण आज गुजरात सेमीकण्डक्टर और दूसरे बड़े सेक्टर्स में भी बड़े निवेश हासिल कर रहा है।'
गुजरात में लगातार FDI प्रवाह वृद्धि के कारण
गुजरात में FDI प्रवाह के प्रमुख कारणों में अत्याधुनिक औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग अनुकूल नीतियां, और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस शामिल हैं। GIFT सिटी, साणंद GIDC, धोलेरा SIR (Special Investment Region) और मांडल बेचराजी SIR जैसे क्लस्टर-आधारित औद्योगिक एस्टेट्स भी इस FDI प्रवाह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यही कारण है कि वित्त वर्ष 2023-24 में गुजरात ने मार्की प्रोजेक्ट्स जैसे कि सेमीकण्डक्टर सेक्टर में भारी निवेश हासिल किया है।
साथ ही, पिछले तीन सालों में क्षेत्र-विशिष्ट नीतियों जैसे अक्षय ऊर्जा, सेमीकंडक्टर, और इलेक्ट्रॉनिक्स नीति के प्रभावी कार्यान्वयन ने भी FDI प्रवाह को आकर्षित करने में सहायता की है। राज्य सरकार द्वारा नए प्लान्ट्स के लिए विभिन्न आर्थिक प्रोत्साहन, जमीन आवंटन में सरलता और पारदर्शिता, और लागत में कमी के प्रयासों ने भी गुजरात में FDI प्रवाह को प्रोत्साहित किया है।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी पहल वाइब्रेंट गुजरात ने भी राज्य में निवेश को लेकर एक बड़ी भूमिका निभाई है। उल्लेखनीय है कि इसी साल जनवरी में आयोजित आजादी के अमृत काल की पहली वाइब्रेंट समिट भी काफी सफल रही है।
FDI प्रवाह में देश के शीर्ष 5 राज्यों का स्थिति
वित्त वर्ष 2024 में $15.1 बिलियन के कुल FDI प्रवाह के साथ महाराष्ट्र शीर्ष स्थान पर है, उसके बाद $7.3 बिलियन के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर है। इसी क्रम में कर्नाटक, दिल्ली और तेलंगाना क्रमशः $6.6 बिलियन, $6.5 बिलियन और $3 बिलियन के FDI प्रवाह के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।