Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गुजरात हाईकोर्ट में बम है...' धमकी भरे ईमेल से अहमदाबाद में हड़कंप

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Mon, 09 Jun 2025 03:11 PM (IST)

    Gujarat HC Bomb Threat अहमदाबाद स्थित गुजरात हाईकोर्ट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी जिसके बाद पुलिस और प्रश ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुजरात हाईकोर्ट में बम की धमकी। फाइल फोटो

    एएनआई, अहमदाबाद (गुजरात)। गुजरात हाईकोर्ट में बम की धमकी से पूरे राज्य में हड़ंकम मच गया। अहमदाबाद में स्थित गुजरात हाईकोर्ट में बम की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं। पुलिस पूरे हाईकोर्ट परिसर की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक बम होने का कोई भी सबूत नहीं मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात हाईकोर्ट में बम की धमकी ईमेल से भेजी गई थी। गुजरात पुलिस ईमेल की लोकेशन भी ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।

    डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी

    अहमदाबाद के डिप्टी पुलिस कमिश्नर सैफीन हसन ने इसकी पुष्टि की है। सैफीन हसन ने बताया कि ईमेल के जरिए हाईकोर्ट में बम होने की सूचना मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    बंद की गई हाईकोर्ट

    बम की धमकी मिलने के फौरन बाद गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने लंच के बाद की सारी कार्रवाही पोस्टपोन कर दी। गुजरात हाईकोर्ट को तुरंत बंद करने के आदेश दिए गए, जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर को खाली करवाया और तलाशी शुरू कर दी।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।