राजद्रोह मामले में दिनेश, चिराग और केतन को मिली जमानत
पाटीदार आंदोलन के चलते राजद्रोह के आरोप में कैद चिराग पटेल , दिनेश बामडिया और केतन पटेल को गुजरात हाईकोर्ट ने राहत देते हुए जमानत पर छोड़ दिया है।
अहमदाबाद। पाटीदार आंदोलन के चलते राजद्रोह के आरोप में कैद चिराग पटेल , दिनेश बामडिया और केतन पटेल को गुजरात हाईकोर्ट ने राहत देते हुए जमानत पर छोड़ दिया है। गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश ऐ.जे. देसाई की कोर्ट में पाटीदार नेताओं की जमानत पर सुनवाई चल रही थी।न्यायाधीश ने तीनों को छह महीने तक गाँधीनगर व अहमदाबाद में ही रहने की शर्त पर जमानत दी है।
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के करीबी साथी व पाटीदार आरक्षण आंदोलन में सक्रिया भूमिका निभानेवाले चिराग पटेल, केतन पटेल और दिनेश पटेल के अभिवक्ता दीलिप पटेल और जोबीन बराड़ा ने अदालत को बताया कि पाटीदार आंदोलन में हुई हिंसक वारदाते व भड़काउ भाषण से इनका कोई लेना देना ही नहीं था। चिराग, केतन और दिनेश ने जमानत मिलने पर पाटीदार आंदोलन से नहीं जुडऩे का भरोसा अदालत को पहले से ही दिला चुके है। उधर सरकार की ओर से भी जमानत का विरोध नहीं किया गया।
गौरतलब है कि अहमदाबाद में 25 अगस्त को हुई पाटीदार महारैली के बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने पर पूरे राज्य में हिंसा भड़क उठी थी। हिंसक घटनाओं और आंदोलन बेकाबू होने चलते पुलिस ने केतन पटेल, चिराग पटेल और दिनेश बामडिय़ा पर राजद्रोह का केस कर गिरफ्तार किया था। तब से ये सभी जेल में बंद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।