Move to Jagran APP

Gujarat IT Policy: गुजरात सरकार ने लागू की नई आइटी पालिसी, एक लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

Gujarat IT Policy सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात की नई आइटी पालिसी घोषित की है। 2022 से 2027 तक यह पालिसी अमल में रहेगी। सरकार में गुजरात के आइटी एक्सपोर्ट को 3000 करोड़ से 25000 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इससे एक लाख नई नौकरियों का सृजन होगा।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Wed, 09 Feb 2022 05:21 PM (IST)Updated: Wed, 09 Feb 2022 05:21 PM (IST)
गुजरात सरकार ने लागू की नई आइटी पालिसी, मिगेंगी एक लाख नौकरियां। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रदेश की नई आइटी पालिसी की घोषणा की है। 2022 से 2027 तक यह पालिसी अमल में रहेगी। सरकार में गुजरात के आइटी एक्सपोर्ट को 3000 करोड़ से 25,000 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इससे एक लाख नई नौकरियों का सृजन होगा। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस सेवर टेक्नोलाजी सिटी गिफ्ट पर आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में वर्ल्ड क्लास आइटी टाउनशिप विकसित करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर एवं डेवलपर्स को 100 करोड़ रुपये की सहायता का भी एलान किया है। सरकार ने गुजरात में इनफार्मेशन टेक्नोलाजी, आइटी एक्सपोर्ट, आइटी सर्विसेज तथा आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने पर खास जोर दिया है। राज्य में आइटी इंडस्ट्री का एक माहौल तैयार करने तथा स्किल डेवलपमेंट के लिए युवा युवा उद्यमियों व निवेशकों से आगे आने की अपील की गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य में इनफार्मेशन टेक्नोलाजी इको सिस्टम के विकास के लिए सरकार व तकनीकी कंपनियों के एक साथ आने की भी बात कही है।

loksabha election banner

राज्य में इनोवेशन सेंटर तथा इमर्जिंग टेक्नोलाजी पर खास जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि आइटी एक्सपोर्ट में गुजरात की हिस्सेदारी 3000 करोड़ की है, जिसे 25000 करोड़ तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। आइटी सेक्टर एक्सपोर्ट में गुजरात में काफी संभावनाएं हैं। राज्य को ऐसे टाप पांच राज्यों में शामिल करने को सरकार ने अपनी प्राथमिकता रखी है। राज्य में इनोवेशन सेंटर तथा इमर्जिंग टेक्नोलाजी पर खास जोर दिया जाएगा। गुजरात में पंजीकृत तथा गुजरात में जिन कंपनियों का मुख्यालय होगा, उन्हें आर्थिक रूप से तथा करो में भारी राहत दी जाएगी। सरकार ने 10 कर्मचारियों से संचालित होने वाली तथा उससे बड़ी कंपनियों के रोजगार सर्जन करने व युवाओं को नौकरी देने पर वेतन का 50 फीसद तथा निवेश का 25 फीसद तक आर्थिक मदद करने का एलान किया है। मेगा प्रोजेक्ट के लिए यह सीमा 200 करोड़ रुपये की होगी। इसके अलावा पांच करोड़ रुपये तक के तरुण लोन पर सात फीसद की दर से ब्याज भुगतान में भी सरकार मदद करेगी। इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में भी पूरी तरह छूट रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ सपनों में से एक बेरोजगार मुक्त रोजगार युक्त भारत के संकल्प को पूरा करने में आइटी पालिसी एक बड़ी भूमिका निभाएगी।

आइटी सेक्टर में बढ़ेगा निर्यात

शिक्षा मंत्री जीतूभाई बागानी ने कहा कि गुजरात में आइटी व आइटी सेक्टर में सालाना 3000 करोड़ रुपये का निर्यात को बढ़ाकर 25000 करोड़ रुपये तक ले जाना है। इस क्षेत्र में भविष्य में 100000 नई नौकरियों का सृजन होगा। इसके अलावा आइटी इन्फ्राट्रक्चर डाटा सेंटर इमर्जिंग टेक्नोलाजी तथा इनोवेशन सेंटर की उपलब्धता में भी गुजरात अव्वल होगा।

आइटी इंडस्ट्री को मिलेगी गति

सिनरसोफ्ट टेक्नोलाजी कंपनी के सह संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल शाह का मानना है कि सरकार की नई आइटी पालिसी गुजरात की आइटी इंडस्ट्री को गति देने वाली होगी। सरकार ने हार्डवेयर व साफ्टवेयर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 25 फीसद तक बोनस देने का एलान किया है। इसके अलावा कंपनियों को संचालन के लिए व पेशेवर को नौकरी पर रखने के लिए भी सरकार सीधे आर्थिक मदद करेगी। इससे राज्य में युवा उद्यमी नए स्टार्टअप शुरू करने का साहस कर सकेंगे। ‌गुजरात सरकार की नई आइटी पालिसी स्टार्टअप सपोर्टेड आइटी एक्सपोर्ट बढ़ाने वाली तथा जाब ओरिएंटेड साबित होगी। इससे लघु व मध्यम दर्जे की आइटी कंपनियों को काफी सहूलियत तथा आर्थिक मदद मिलेगी। आइटी सेक्टर के विकसित होने के प्रथम फेज में बेंगलुरू, मुंबई व नोएडा में तेजी से यह उद्यम फला-फूला, लेकिन अब गुजरात में सरकार कि इस नीति के अमल में लाने से आइटी सेक्टर में अहमदाबाद व गांधीनगर में अन्य शहरों की बड़ी भूमिका होगी।

Koo App

ગુજરાત સરકારના સાયન્સ અને ટેક્નોલોજી વિભાગ દ્વારા આયોજીત “આત્મનિર્ભર ગુજરાત થી આત્મનિર્ભર ભારત” અંતર્ગત રાજ્યની IT પોલિસી વર્ષ ૨૦૨૨-૨૭ નું લોકાર્પણ કર્યું હતું.

View attached media content - Bhupendra Patel (@BhupendraPatel) 8 Feb 2022

Koo App

ગુજરાતના IT સેક્ટરને નવી ઊંચાઈએ પહોંચાડવાના લક્ષ્ય સાથે આજરોજ ગિફ્ટ સિટી, ગાંધીનગર ખાતે મુખ્યમંત્રી શ્રી @Bhupendrapbjp દ્વારા IT/ITeS પોલિસી 2022-27 લોન્ચ કરવામાં આવી. #bjpgujarat

View attached media content - BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) 8 Feb 2022

Koo App

ગુજરાત સરકારના સાયન્સ અને ટેક્નોલોજી વિભાગ દ્વારા આયોજીત “આત્મનિર્ભર ગુજરાત થી આત્મનિર્ભર ભારત” અંતર્ગત રાજ્યની IT પોલિસી વર્ષ ૨૦૨૨-૨૭ નું લોકાર્પણ કર્યું હતું.

View attached media content - Bhupendra Patel (@BhupendraPatel) 8 Feb 2022

Koo App

મુખ્યમંત્રીશ્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલે આજે રાજ્યમાં ઇન્ફર્મેશન ટેકનોલોજી સેક્ટરમાં ઝડપી અને સર્વસમાવેશક વૃદ્ધિને પ્રોત્સાહન આપવાની પ્રતિબદ્ધતા સાથે નવી ગુજરાત IT અને ITeS પોલિસીની જાહેરાત કરી. આ નવી પોલિસી પાંચ વર્ષ એટલે કે 2022 થી 2027 સુધી અમલમાં રહેશે.

View attached media content - CMO Gujarat (@CMOGujarat) 8 Feb 2022

Koo App

IT અને ITeS પોલિસીના માધ્યમથી રાજ્યમાં સુદ્રઢ ઇન્ફર્મેશન ટેકનોલોજી ઇકોસિસ્ટમનું નિર્માણ થશે અને ગુજરાત વૈશ્વિક આઈ.ટી. કંપનીઓ માટે બનશે ”ડેસ્ટીનેશન ઓફ ચોઈસ”

View attached media content - CMO Gujarat (@CMOGujarat) 8 Feb 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.