Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के भरूच में बड़ा हादसा, केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से चार मजदूरों की मौत

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Sun, 29 Dec 2024 09:27 PM (IST)

    गुजरात के भरूच जिले में बड़ा हादसा हो गया जहां एक केमिकल प्लांट में गैस लीक हो गई। हादसे में चार मजदूर बेहोश हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। चारों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कंपनी ने प्रत्येक पीड़ित के स्वजन को 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

    Hero Image
    कंपनी ने पीड़ितों के स्वजन को 30 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है। (File Image)

    पीटीआई, भरूच। गुजरात के भरूच जिले में स्थित एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव से चार श्रमिकों की मौत हो गई। संयंत्र के प्रबंधन ने कहा है कि चारों का तत्काल उपचार किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने प्रत्येक पीड़ित के स्वजन को 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पुलिस निरीक्षक बीएम पाटीदार ने बताया कि शनिवार रात गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) की एक उत्पादन इकाई में पाइप से जहरीली गैस लीक होने के बाद कंपनी के चार कर्मचारी बेहोश हो गए।

    मृतकों की हुई पहचान

    उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान भरूच के रहने वाले राजेश कुमार मगनदिया, झारखंड के अधौरा के मुद्रिका यादव, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रहने वाले सुचित प्रसाद और महेश नंदलाल के रूप में हुई है। मीडिया को दिए गए बयान में जीएफएल ने कहा कि यह घटना शनिवार रात करीब आठ बजे हुई। गैस के रिसाव का तुरंत पता लगाकर इसे नियंत्रित कर लिया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner