Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Fire News: गुजरात के जामनगर में गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल के ICU यूनिट में आग

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 25 Aug 2020 04:40 PM (IST)

    गुजरात के जामनगर में स्थित गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल के ICU यूनिट में भीषण आग लग गयी है। आग को बुझाने के लिए दमकल के 5 वाहन मौके पर पहुंच गये हैं।

    Gujarat Fire News: गुजरात के जामनगर में गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल के ICU यूनिट में आग

    अहमदाबाद, एएनआइ। गुजरात के जामनगर में स्थित गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल के ICU यूनिट में भीषण आग लग गयी है। आग को बुझाने के लिए दमकल के 5 वाहन मौके पर पहुंच गये हैं। फिलहाल दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं, ICU में फंसे सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। जामनगर के निगम कमिश्नर और कलेक्टर मौके पर पहुंच चुके हैं। आग लगने के कारणों का भी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।  इस दुर्घटना में अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापी में GDIC की एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग 

    कुछ दिन पहले गुजरात के वापी में GDIC की एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी थी। आग को बुझाने के लिए दमकल के आठ वाहन मौके पर बुलाये गये थे। कैमिकल फैक्ट्री में रसायन पदार्थ होने के कारण आग तेजी से चारों ओर फैलती जा रही थी। लगातार बढ़ रह खतरे को देखते हुए कंपनी के आसपास के क्षेत्र को खाली करा दिया गया था। आग की लपटें उठने से आसमान में धुएं का काला गुबार फैल गया था। हालांकि शाम तक आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी थी। 

    अहमदाबाद के कोविड अस्‍पताल में आग, 8 की मौत 

    इससे पहले 6 अगस्‍त को अहमदाबाद के सबसे पॉश नवरंगपुरा इलाके में स्थित स्पेशल कोविड श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में तड़के 3 बजे आग लग गयी थी जिसमें आठ कोरोना मरीजों की झुलस कर मौत हो गयी थी। श्रेय अस्‍पताल पर आरोप था कि यहां फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं थे। इस घटना में पांच पुरुष व तीन महिलाओं की झुलसने से मौत हो गयी थी। श्रेय अस्पताल 50 बेड का कोविड-19 अस्पताल है। अस्पताल के पास फायर सेफ्टी के साधन न होने पर फायर ब्रिगेड का अनापत्ति प्रमाण पत्र न होने की भी बात सामने आयी थी। घटना के दौरान करीब 40 से 45 मरीज यहां इलाज के लिए भर्ती थे। यह सभी कोरोना संक्रमित थे जिन्हें महानगर पालिका संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल अस्‍पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। 

    comedy show banner
    comedy show banner