Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: खेड़ा स्थित Plywood Factory में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 10:28 AM (IST)

    Gujarat Kheda fire गुजरात के खेड़ा जिले में एक बार फिर आग का कहर देखने को मिला है। आग स्वास्तिक प्लाइवुड फैक्ट्री में लगी थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image
    Fire breaks out at plywood factory in Kheda

    खेड़ा, एएनआई। Fire at Plywood Factory in Kheda: गुजरात (Gujarat) के खेड़ा (Kheda) जिले में स्थित एक प्लाइवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाग आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग किस वजह से लगी इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग पर पाया गया काबू

    मुख्य अग्निशमन अधीक्षक दीक्षित पटेल ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे नडियाद फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम में कॉल आया कि स्वास्तिक प्लाइवुड फैक्ट्री में आग लगी है। सूचना के बाद हम 2 वाटर बाउजर टैंक के साथ मौके पर पहुंचे। यहां आकर हमने और 2 गाड़ियां मंगाई। अभी आग पर काबू पा लिया गया है।

    गोदाम में लगी थी आग

    बता दें कि हाल ही में खेड़ा जिले में ही एक गोदाम में आग लग गई थी। आग लगने की घटना अहमदाबाद-वडोदरा राजमार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग 8) के साथ एक टेलीफोन एक्सचेंज के पास जालम ट्रेडिंग में हुई थी। गोदाम में कम से कम 20 टन कच्चा माल था। आग लगने के समय दूसरे राज्यों में ले जाने के लिए पशुओं का चारा भी गोदाम में रखा हुआ था। दमकल की चार दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था।

    ये भी पढ़ें:

    Snow Storm: अमेरिका में बर्फीले तूफान से मची भारी तबाही, साउथवेस्ट फ्लाइट्स कंपनी ने रद्द की हजारों उड़ाने

    'मोदी से नफरत में अंधी कांग्रेस भारत को पहुंचा रही नुकसान', जयराम ने कफ सिरप पर उठाए सवाल तो मालवीय ने घेरा