Gujarat: खेड़ा स्थित Plywood Factory में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
Gujarat Kheda fire गुजरात के खेड़ा जिले में एक बार फिर आग का कहर देखने को मिला है। आग स्वास्तिक प्लाइवुड फैक्ट्री में लगी थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

खेड़ा, एएनआई। Fire at Plywood Factory in Kheda: गुजरात (Gujarat) के खेड़ा (Kheda) जिले में स्थित एक प्लाइवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाग आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग किस वजह से लगी इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
आग पर पाया गया काबू
मुख्य अग्निशमन अधीक्षक दीक्षित पटेल ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे नडियाद फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम में कॉल आया कि स्वास्तिक प्लाइवुड फैक्ट्री में आग लगी है। सूचना के बाद हम 2 वाटर बाउजर टैंक के साथ मौके पर पहुंचे। यहां आकर हमने और 2 गाड़ियां मंगाई। अभी आग पर काबू पा लिया गया है।
Kheda, Gujarat | Fire breaks out at plywood factory, no casualties reported
Control room got a call about the fire in Vamali village, Mehmedabad Taluka at 5.30 am. We sent water tanks & 2 fire tenders. Now the fire is under control: Dixit Patel, Chief Fire Superintendent pic.twitter.com/qJyfaYj7LK
— ANI (@ANI) December 29, 2022
गोदाम में लगी थी आग
बता दें कि हाल ही में खेड़ा जिले में ही एक गोदाम में आग लग गई थी। आग लगने की घटना अहमदाबाद-वडोदरा राजमार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग 8) के साथ एक टेलीफोन एक्सचेंज के पास जालम ट्रेडिंग में हुई थी। गोदाम में कम से कम 20 टन कच्चा माल था। आग लगने के समय दूसरे राज्यों में ले जाने के लिए पशुओं का चारा भी गोदाम में रखा हुआ था। दमकल की चार दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।