Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Election: पीएम मोदी आज गुजरात के सौराष्ट्र में करेंगे कई चुनावी रैलियां, अमित शाह भी करेंगे दो जनसभाएं

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 06:31 AM (IST)

    गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी आज गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी चुनावी जनसभाएं करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर हैं।

    Hero Image
    पीएम मोदी व अमित शाह आज गुजरात में करेंगे रैलियां (फाइल फोटो)

    अमहदाबाद, एजेंसी। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के नेता ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाद में रैलियों को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने वलसाड में रैली व रोड शो किया

    इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात के वलसाड में रैली व रोड शो किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता से गुजरात विधानसभा चुनाव में दोबारा भाजपा को वोट देने की अपील की। साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लोगों से गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए।

    प्रधानमंत्री आज चार रैलियों को करेंगे संबोधित

    भाजपा सूत्रों ने बताया कि अपने गृह राज्य के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी रविवार को सौराष्ट्र क्षेत्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ये रैलियां वेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाद में करेंगे। रविवार को सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद उनका सौराष्ट्र क्षेत्र में चार रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाद में स्थानों को अंतिम रूप दिया गया है। इन रैलियों को लेकर भाजपा की ओर से तैयारियां की गई है।

    अमित शाह करेंगे दो जनसभाएं

    वहीं, अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राज्य के तापी और नर्मदा जिलों में दो जनसभाएं करेंगे। अमित शाह रविवार को तापी के निझर गांव और नर्मदा के देदियापाड़ा कस्बे में जनसभाएं करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सौराष्ट्र से सूरत तक राज्य भर में कम से कम आठ कार्यक्रमों में भाग लेने की उम्मीद है। पीएम मोदी 20 नवंबर से 22 नवंबर तक लगातार तीन दिनों तक गुजरात के सौराष्ट्र में रैलियां करेंगे। सूत्रों ने कहा कि इन रैलियों में 1.5 लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

    सौराष्ट्र है भाजपा के लिए जरुरी

    बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा सौराष्ट्र के इन विधानसभा क्षेत्रों में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई, लेकिन यहां कोई कमाल नहीं कर पाई थी, यहां के मतदाताओं ने पिछले चुनाव में पारंपरिक रूप से कांग्रेस को वोट दिया था।

    Gujarat Election: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- मेधा पाटकर का भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना गुजरात विरोधी

    Gujarat Election: राहुल गांधी संभालेंगे गुजरात चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी, राजकोट और सूरत में करेंगे रैली