Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Election 2022 Update: ध्वस्त हो सकता है कांग्रेस की 149 सीटों का रिकॉर्ड, गुजरात में BJP की सुनामी

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 08 Dec 2022 12:34 PM (IST)

    Gujarat Assembly Election 2022 गुजरात में बीजेपी 1995 के बाद से एक भी चुनाव नहीं हारी है. कांग्रेस की माधव सिंह सोलंकी सरकार के पास 1985 में अब तक की सर्वाधिक 149 सीटों का रिकॉर्ड है जो इस बार टूट सकता है।

    Hero Image
    गुजरात विधानसभा चुनाव में दिखा बीजेपी का दम

    नई दिल्ली, जेएनएन: BJP Performance In Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव में अभी तक जिस तरह के रुझान सामने आए हैं वो अपने आपने में एक नई कहानी बयां कर रहे हैं। काउंटिंग के शुरुआती रुझान में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी बड़ी बढ़त हासिल करती हुई नजर आ रही है। गुजरात में बीजेपी की पकड़ कितनी मजबूत है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में बीजेपी ने 1995 से कोई विधानसभा चुनाव नहीं हारा है। कांग्रेस 1990 में 33 की अपनी सबसे खराब स्थिति की ओर बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूट सकता है रिकॉर्ड?

    गौरतलब है कि, बीजेपी 1995 के बाद से राज्य में एक भी चुनाव नहीं हारी है। कांग्रेस की माधव सिंह सोलंकी सरकार के पास 1985 में अब तक की सर्वाधिक 149 सीटों का रिकॉर्ड है, जो इस बार टूट सकता है। रुझानों में बीजेपी कुल 182 सीटों में से 150 सीटों के अपने उच्चतम स्तर को पार कर चुकी है। 2002 के गुजरात चुनाव में बीजेपी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 127 सीटों पर जीत हासिल की थी।

    कांग्रेस को भारी नुकसान

    गुजरात के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। हालात ये हैं कि कांग्रेस को 50 से ज्यादा सीटों का नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, बीजेपी को करीब इतनी ही सीटों का फायदा मिल रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने 99 सीटें हासिल की थीं, कांग्रेस ने 77 और एनसीपी ने 1 सीट जीती थी।

    ये भी पढ़ें:

    Gujarat Election Result 2022: गुजरात चुनाव में किस सीट पर कौन आगे-कौन पीछे? यहां देखें पूरी लिस्ट

    Himachal Election Result 2022 Winners List: हिमाचल चुनाव में कौन आगे, कौन पीछे; जानें- हर सीट का रिजल्ट