Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gujarat Election 2022: मैं लिखकर दे रहा हूं, गुजरात में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार- केजरीवाल

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 01:05 PM (IST)

    Gujarat Election 2022 आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सूरत में एक प्रेस कांफ्रेंस कर गुजरात चुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया है। उन्होंने इसी के साथ गुजरात में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की भी घोषणा की।

    Hero Image
    Gujarat Election 2022 अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा।

    अहमदाबाद, आनलाइन डेस्क। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के पहले चरण के मतदान की तारीख पास आते देख सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय सूरत की यात्रा पर हैं। केजरीवाल ने सूरत में एक प्रैस कांफ्रेंस कर अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है। उन्होंने लिखित में दावा किया कि उनकी पार्टी भारी बहुमत से गुजरात की सत्ता में आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज तक जो लिखा सब सच हुआ

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सूरत में मीडिया को संबोधित करते हुए अपनी पार्टी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि मैं लिखकर दे रहा हूं कि हमारी पार्टी ये चुनाव जीत रही है। केजरीवाल ने आगे कहा कि मेरी राजनीतिक समझ से सभी वाकिफ हैं, मैंने आज तक जब भी कुछ लिखकर दावा किया है वो पूरा सच हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस को जीरो सीट और पंजाब में AAP की सरकार का मेरा दावा भी सच साबित हुआ था।

    31 जनवरी तक पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा

    केजरीवाल ने इसी के साथ एक बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हम 31 जनवरी तक पुरानी पेंशन स्कीम लागू कर देंगे। दिल्ली के सीएम ने आगे गुजरात के सभी सरकारी कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि वे सारे इकठ्ठे होकर आम आदमी पार्टी को वोट दें, तभी उनकी सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा।

    कपड़ा उद्योग के नेताओं से मिलेंगे केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल आज सूरत में कई रैलियां करने वाले हैं। केजरीवाल इसके बाद कपड़ा उद्योग के नेताओं के साथ-साथ रत्न कारीगरों के साथ भी बैठकें करेंगे और योगी चौक में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केजरीवाल इसके बाद पार्टी नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे।

    गुजरात में 1 को होना है पहले चरण का मतदान

    बता दें कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा। 1 दिसंबर को प्रथम चरण के लिए वोटिंग होगी जिसके लिए चुनाव प्रचार जल्द ही समाप्त हो जाएगा। वहीं दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। मतगणना दो दिन बाद 8 दिसंबर को की जाएगी।