Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Cough Syrup Deaths: गुजरात के खेड़ा में कफ सिरप पीने से छह की मौत, सात गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 04:00 AM (IST)

    गुजरात के खेड़ा जिले में दूषित कफ सिरप पीने से छह लोगों की मौत मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि कफ सिरप मामले को लेकर सूरत में सात जगहों पर छापेमारी की गई। खेड़ा में आयुर्वेदिक सिरप पीने से छह लोगों की मौत की घटना के बाद गुजरात में सिरप बेचने वालों को पकड़ने शुरू किया गया।

    Hero Image
    दूषित कफ सिरप पीने से छह लोगों की मौत मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    एजेंसी, सूरत। गुजरात के खेड़ा जिले में दूषित कफ सिरप पीने से छह लोगों की मौत मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि कफ सिरप मामले को लेकर सूरत में सात जगहों पर छापेमारी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेड़ा में आयुर्वेदिक सिरप पीने से छह लोगों की मौत की घटना के बाद पूरे गुजरात में आयुर्वेदिक सिरप बेचने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। इसके बाद सूरत पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप को बड़ी सफलता मिली है। 

    एसओजी सूरत के डीसीपी राजदीप नकुम ने कहा कि सूरत पुलिस ने 2195 बोतलें जब्त की हैं। पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि गोडादरा में एक, कापोद्रा में दो, वराछा में दो, पूना में एक और अमरोली इलाके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। जो सिरप जब्त किया गया है, उसमें अल्कोहल की मात्रा की जांच की जा रही है। डीसीपी नकुम ने कहा कि पुलिस द्वारा सभी जब्त सिरप की एफएसएल रिपोर्ट सौंपने के बाद जांच शुरू की जाएगी।