Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat : प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य करने पर विचार, सीएम भूपेंद्र पटेल ने की टिप्पणी

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 08:29 PM (IST)

    मेहसाणा जिले में पाटीदार समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले सरदार पटेल ग्रुप द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने उन्हें विवाह के लिए लड़कियों को भगाने की घटनाओं का अध्ययन कराने का सुझाव दिया है ताकि ऐसी व्यवस्था बनाई जा सके जिसमें (प्रेम विवाह के लिए) माता-पिता की अनुमति अनिवार्य हो।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की अनुमति अनिवार्य बनाने को लेकर अध्ययन कराया जाएगा-

    मेहसाणा, पीटीआई। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि उनकी सरकार इस बात का अध्ययन करेगी कि क्या प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की अनुमति को अनिवार्य बनाने का प्रविधान संवैधानिक सीमा में रहकर किया जा सकता है। पटेल ने यह टिप्पणी पाटीदार समुदाय के कुछ धड़ों द्वारा प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की अनुमति अनिवार्य बनाने की मांग के जवाब में की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाह के लिए लड़कियों को भगाने की घटनाओं का अध्ययन

    मेहसाणा जिले में पाटीदार समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले सरदार पटेल ग्रुप द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने उन्हें विवाह के लिए लड़कियों को भगाने की घटनाओं का अध्ययन कराने का सुझाव दिया है, ताकि ऐसी व्यवस्था बनाई जा सके, जिसमें (प्रेम विवाह के लिए) माता-पिता की अनुमति अनिवार्य हो। अगर संविधान समर्थन करता है, तो हम इस संबंध में अध्ययन करेंगे और इसके लिए सर्वोत्तम व्यवस्था लागू करने की कोशिश करेंगे।

    प्रेम विवाह के दौरान माता-पिता को कर दिया जाता नजरअंदाज : खेड़ावाला

    कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने कहा कि अगर सरकार विधानसभा में इस संबंध में कोई विधेयक लेकर आती है, तो वह उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा, ऐसे समय में जब प्रेम विवाह के दौरान माता-पिता को नजरअंदाज कर दिया जाता है, सरकार प्रेम विवाह के लिए विशेष प्रविधान करने पर विचार कर रही है, जो संविधान के दायरे में हो। खेड़ावाला ने कहा, मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की अनुमति अनिवार्य बनाने को लेकर अध्ययन कराया जाएगा।