Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: वलसाड में पांडव कुंड में नहाने आए थे कॉलेज के छात्र, गहरे पानी में डूबने से चार छात्रों की मौत

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 08:58 AM (IST)

    गुजरात के वलसाड जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। रोहिया तलत गांव में घुमने पहुंचे कॉलेज के चार छात्रों को पांडवकुंड में नहाने के दौरान मौत ...और पढ़ें

    Hero Image
    कॉलेज के चार छात्रों के डूबने से हुई मौत (फाइल फोटो)

    जेएनएन, गुजरात। वलसाड जिले के कपराडा तालुका के रोहिया तलत गांव में पांडवकुंड में नहाने के दौरान चार छात्रों को डूबने से मौत हो गई। वापी शहर के केबीएस कॉलेज के आठ छात्र कुंड में नहाने पहुंचे थे, तभी ये हादसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों के साथ रिक्शा चालक भी गया था नहाने

    जानकारी के मुताबिक, सभी 8 छात्र दो रिक्शा के माध्यम से रोहिया तलत गांव में घुमने आए थे। पांडवकुंड में स्नान करने के लिए चार छात्र और एक रिक्शा चालक भी गया था। फिर अचानक ही ये सारे लोग डूबने लगे, तो दो अन्य छात्रों ने उनको बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी।

    चीख-पुकार सुनकर लोगों ने निकाला बाहर

    जब आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनी तो दौड़कर आए और सभी लोगों को एक-एक करके बाहर निकाला गया। जिसमें दो छात्रों की जान बच गई और पांच लोग गहरे पानी में डूब गए थे, जिन्हें फिर अस्पताल भेजा गया। जहां चार छात्रों को मौत हो गई। हालांकि, रिक्शा चालक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

    घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फिर जांच की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि मूल रूप से सभी छात्र दमन के रहने वाले थे और ये लोग यहां घुमने आए थे।

    मृतक छात्रों की पहचान धनंजय भोंगारे, आलोक शाह, अनिकेत सिंह और लक्ष्मणपुरी गोस्वामी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।