Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब गुजराती में भी पढ़ें जागरण की खबरें, CM भूपेंद्रभाई पटेल ने किया GujaratiJagran.com का शुभारंभ

    By Praveen Prasad SinghEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 01:36 PM (IST)

    गुजराती जागरण डॉट कॉम का उद्देश्य दुनिया भर में फैले गुजराती पाठकों तक जागरण समूह की विश्वसनीय और समाधान पत्रकारिता लाना है। हिंदी पट्टी में पाठकों का विश्वास जीतने के बाद जागरण न्यू मीडिया अब गुजराती में प्रवेश कर रहा है।

    Hero Image
    हिंदी पट्टी में पाठकों का विश्वास जीतने के बाद, जागरण न्यू मीडिया ने अब गुजराती में भी प्रवेश कर लिया।

    अहमदाबाद। भारत का प्रमुख मीडिया समूह जागरण न्यू मीडिया ने आज से गुजरात राज्य में भी कदम रख लिए हैं। आज लोगों के लिए gujaratijagran.com वेबसाइट लांच हो गई है। इसका शुभारंभ अहमदाबाद में राज्‍य के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के हाथों से हुआ। इस अवसर पर सीएम भूपेंद्रभाई पटेल ने कहा, 'सबको मेरा नमस्‍कार, आनलाइन और ऑफलाइन। आज गुजराती जागरण डाट काम का प्रवेश गुजरात में हो गया है। अब लोगों को जारण की खबरें गुजराती में भी पढ़ने को मिलेंगी, ये अच्‍छी बात है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण न्‍यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्‍ता ने इस मौके पर कहा, 'भारत में इंटरनेट यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं। ये संख्‍या 60 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है। ऐसे में वेबसाइट की उपयोगिता और बढ़ती जा रही है। विश्व में भारत में दूसरी सबसे ज्यादा इंटरनेट यूज करने वाली जनसंख्या है, इससे हमें ग्रोथ करने में आसानी होगी। जागरण विश्वसनीय कंटेंट देकर देश को मजबूत बना रहा है। इस माध्‍यम के द्वारा हम समृद्धि, अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा प्राप्‍त कर सकते हैं।' 

    सीएम भूपेंद्रभाई पटेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, सामाजिक न्याय मंत्री प्रदीप परमार व श्रम मंत्री बृजेश मेरजा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इसके साथ ही जागरण न्यू मीडिया का दायरा और बढ़ गया है। 

    gujaratijagran.com के लांचिंग के साथ ही अब जागरण वेबसाइट चार भाषाओं में उपलब्ध हो रही है।  गुजराती के अलावा जागरण हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी में उपलब्ध है। गुजरात राज्‍य की पहचान देश में ही नहीं विदेशों में भी है। वहीं, गुजरात के लोग पूरे विश्‍व में फैले हुए हैं। गुजराती जागरण डॉट कॉम का उद्देश्य दुनिया भर में फैले गुजराती पाठकों तक जागरण समूह की विश्वसनीय और समाधान पत्रकारिता लाना है।

    यह पहल जागरण के विशाल समाचार नेटवर्क, जागरण प्राइम से तथ्यात्मक और खोजी रिपोर्ट और विश्वास न्यूज की फैक्‍ट चेक स्‍टोरीज तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करती है। वेबसाइट गुजरात के विभिन्‍न शहरों से स्थानीय खबरें, राजनीति, शेयर बाजार, खेल, ज्योतिष, जीवन शैली और स्वास्थ्य विषयों को कवर करेगी।

    हिंदी पट्टी में पाठकों का विश्वास जीतने के बाद, जागरण न्यू मीडिया अब गुजराती में प्रवेश कर रहा है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से बोली जाने वाली गुजराती भाषा में लॉन्‍च हो रही वेबसाइट गुजराती जागरण डॉट कॉम गुजरात समेत दुनिया भर में फैले गुजराती समुदाय को रियल टाइम समाचार और जानकारी प्रदान करेगी। वेबसाइट में राज्‍य के साथ देश-दुनिया की हर महत्‍वपूर्ण खबर पाठकों को मिलेगी।

    उपयोगकर्ताओं को एक ही स्थान पर सभी स्थानीय और राष्‍ट्रीय, अंतरराष्‍ट्रीय समाचार सहित प्रासंगिक व विश्वसनीय जानकारी मिलेगी। इतना ही नहीं, यूजर्स को एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, वर्ल्ड, स्टॉक मार्केट, बिजनेस, लाइफस्टाइल, फूड, धर्म और ज्योतिष समेत विभिन्न विषयों पर एक्सक्लूसिव जानकारी पढ़ने को मिलेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner