Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raag Megh Malhar: गुजरात में मेघ मल्हार पर्व ने बिखेरा रंग, सुहाने मौसम में पर्यटकों के लिए रहेंगे कई तोहफे

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 02:46 PM (IST)

    Raag Megh Malhar सापुतारा में पहाड़ियों और हरियाली के बीच एक महीने तक चलने वाले वार्षिक मेघ मल्हार पर्व का शुभारंभ हो चुका है। इसमें आदिवासी डांगी समुदाय से जुड़े कई लुभावने चीजों का आनंद लिया जा सकेगा। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर पर्यटक अपनी काबिलियत दिखा सकेंगे।

    Hero Image
    30 जुलाई से 30 अगस्त तक 'मेघ मलहार पर्व 2022' का होगा आयोजन

    अहमदाबाद, जागरण डिजिटल डेस्क। गुजरात के इकलौते व बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन सापुतारा में नए जोश व उमंग के साथ मेघ मल्हार पर्व का आगाज हो चुका हो चुका है। यह त्यौहार 30 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगा जिसका आयोजन गुजरात पर्यटन विकास निगम ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेघ मल्हार पर्व का मकसद

    गुजरात के डांग जिले में स्थित हिल स्टेशन सापुतारा में देश-विदेश के विभिन्न पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस पर्व का आयोजन किया जाता है। यहां के स्थानीय निवासी आदिवासी हैं। जिनकी अपनी संस्कृति, परंपरा व बोली है। सापुतारा इनके बनाए गए हथकरघों के सामानों के लिए भी काफी मशहूर है। ऐसे में इस जगह और समुदाय का विकास करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

    मेघ मल्हार में पर्यटक इन चीजों का ले सकेंगे आनंद

    माॅनसून के सुहाने मौसम में सापुतारा की खूबसूरती और भी कई गुना बढ़ जाती है। इसके अलावा, यहां आयोजित किया गया मेघ मल्हार पर्व सोने पे सुहागा है। इसके जरिए न केवल पर्यटक आदिवासी समुदाय के जीवनयापन को करीब से जान सकेंगे बल्कि कार्यक्रम में मनोरंजन की कई और भी गतिविधियों का भी आनंद ले सकेंगे। जैसे कि जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी से लेकर बोट रेसिंग, रैन रन मैराथन, नेचर ट्रेजर हंट सहित कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया जा सकेगा। सप्ताहांत या सार्वजनिक अवकाश पर डांगी समुदाय द्वारा किया जाने वाला नृत्य प्रदर्शन का भी लुफ्त उठाया जा सकेगा। इसके अलावा, त्यौहार में फोटोग्राफी, सेमिनार, संगीत, रंगोली, प्रश्नोत्तरी जैसे और भी कई आकर्षण होंगे। इतना ही नहीं, इस दौरान तमाम पेंटिंग्स और हाथ से बनाए गए सामानों से भी मुंह फेरना मुश्किल होगा।

    इस महोत्सव का आयोजन राज्य के पर्यटन मंत्री माननीय पूर्णेश मोदी ने किया। इस दौरान कई और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

    घूमने लायक मिलेंगी और भी कई चीजें

    सापुतारा की वादियों में मेघ मल्हार के साथ-साथ कई और भी चीजें हैं जहां जाकर पर्यटक अपना समय बिता सकेंगे जिनमें इको पाॅइंट, गवर्नर हिल, डायनोसोर म्यूजियम, वघई बोटेनिकल गार्डेन, रोप-वे, शबरी धाम प्रमुख हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner