ब्रिटेन भेजने के नाम पर ठगी, रिश्तेदार ने हड़प लिए 20 लाख रुपये; पीड़ित के पैसे से ही भाग गया लंदन
गुजरात के एक बिजनेसमैन ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि उसके रिश्तेदार ने ब्रिटेन भेजने के नाम पर उससे 20 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। कुछ फर्जी दस्तावेज दिखाकर वह शिकायतकर्ता से 7.5 लाख रुपये ऐंठने में कामयाब रहा और बाद में इमरजेंसी का बहाना बनाकर फिर से लंदन चला गया और उससे सारे संपर्क तोड़ दिए।
पीटीआई, अहमदाबाद। गुजरात के गांधीनगर जिले के 42 वर्षीय एक व्यक्ति से उसके रिश्तेदार ने उसे और उसकी पत्नी को ब्रिटेन भेजने में मदद करने का झूठा वादा कर 20.46 लाख रुपये ठग लिए।
पुलिस ने शनिवार को दहेगाम निवासी व्यवसायी हसमुख पटेल के रिश्तेदार पंकज पटेल की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। ऑटोमोबाइल व्यवसाय के मालिक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे आश्वासन दिया कि वह उसे और उसकी पत्नी को 32 लाख रुपये में लंदन भेज सकता है और जुलाई 2022 से जनवरी 2024 के बीच पैसे जमा करने के लिए बोला।
पहले भी लंदन गया था आरोपी
एफआईआर में कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने पहले आरोपी को ब्रिटिश पाउंड में 6.50 लाख रुपये हस्तांतरित किए और तीन दिन बाद 3.5 लाख रुपये नकद, साथ ही अपने और अपनी पत्नी के पासपोर्ट और वीजा प्रक्रिया के लिए मूल दस्तावेज दिए।
आरोपी ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि उसने प्रक्रिया शुरू कर दी है और वह लंदन चला गया। जब आरोपी विदेश से वापस नहीं आया तो शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापस मांगना शुरू कर दिया और झूठे वादे करना जारी रखा।
जब आरोपी वापस आया, तो उसने फिर से झूठा आश्वासन दिया, कुछ फर्जी दस्तावेज दिखाकर शिकायतकर्ता से 7.5 लाख रुपये ऐंठने में कामयाब रहा और बाद में इमरजेंसी का बहाना बनाकर फिर से लंदन चला गया और उससे सारे संपर्क तोड़ दिए। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।