Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कच्छ में जासूसी करते धरा गया हेल्थ वर्कर, पाकिस्तानी एजेंटों को भेजता था खुफिया जानकारी

    Updated: Sat, 24 May 2025 01:23 PM (IST)

    गुजरात एटीएस ने कच्छ से सहदेव सिंह गोहिल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। वह माता ना मढ़ गांव में हेल्थ वर्कर के रूप में कार्यरत था और व्हाट्सएप के माध्यम से बीएसएफ और नौसेना की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी एजेंटों को भेज रहा था। एटीएस ने सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    आरोपी बीएसएफ और नौसेना की संवेदनशील खुफिया जानकारियां व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों को भेज रहा था।

    जेएनएन, अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने कच्छ के नारायण सरोवर इलाके से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था।

    यह युवक माता ना मढ़ गांव में हेल्थ वर्कर के तौर पर काम कर रहा था। इसके साथ ही वह बीएसएफ और नौसेना की संवेदनशील खुफिया जानकारियां व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों को भेज रहा था। इसकी सूचना मिलने पर गुजरात एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुश्मनों को भेज रहा था संवेदनशील जानकारी

    जानकारियों के अनुसार, गुजरात एटीएस को सूचना मिली थी कि 28 वर्षीय सहदेव सिंह दीपूभा गोहिल दयापर-1 बीट में अनुबंध पर माता ना मढ़ गांव में एक हेल्थ वर्कर के रूप में काम करता है और वह बीएसएफ और भारतीय नौसेना की गुप्त और संवेदनशील जानकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से दुश्मन देश पाकिस्तान के एजेंट को भेजता है।

    • एटीएस ने इस मामले की जानकारी गुजरात के उच्च अधिकारियों को दी।
    • उन्हें केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से इस सूचना की पुष्टि भी मिली।
    • पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कोरुकोंडा, पुलिस उपाधीक्षक हर्ष उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक पी.बी. देसाई, पुलिस उपनिरीक्षक (वायरलेस) डी.वी. राठौड़, पुलिस उपनिरीक्षक आर.आर. गरचरना की एक टीम गठित की गई। 
    • तकनीकी और मानव संसाधन के माध्यम से जानकारी पर काम करने के बाद, आरोपी को पूछताछ के लिए एटीएस गुजरात, अहमदाबाद लाया गया।

    व्हाट्सएप के सहारे पाक एजेंट को संपर्क करता था आरोपी

    पूछताछ के दौरान पता चला कि वह पिछले एक साल से पीएचसी मताना मढ़, दयापर-1 बीट में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में अनुबंध के आधार पर काम कर रहा है। वह जून या जुलाई 2023 से अदिति भारद्वाज नाम से जानी जाने वाली एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ व्हाट्सएप के जरिए संपर्क में है।

    इस पाकिस्तानी महिला एजेंट से दोस्ती कर अपने गांव के आसपास चल रहे बीएसएफ व भारतीय नौसेना के कार्यालयों व नए निर्माण कार्यों की फोटो और वीडियो मांगने के बाद पकड़े गए आरोपी सहदेव सिंह ने दुश्मन देश पाकिस्तान की इस एजेंट को व्हाट्सएप के जरिए बीएसएफ और भारतीय नौसेना के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र में चल रहे निर्माण व नए निर्माण कार्यों की गुप्त व संवेदनशील जानकारी की फोटो व वीडियो भेजी है। आरोपी सहदेव सिंह गोहिल को इसके बदले पाकिस्तानी एजेंटों ने वित्तीय लाभ दिया है।

    नौसेना की भी संवेदनशील जानकारी भेजी

    साथ ही, जनवरी 2025 में सहदेव सिंह ने अपने आधार कार्ड का उपयोग करके अपने नाम पर एक जिओ कंपनी का सिम कार्ड लिया और फरवरी 2025 में, इस पाकिस्तानी एजेंट को व्हाट्सएप ओटीपी दिया और व्हाट्सएप को सक्रिय किया और बीएसएफ और भारतीय नौसेना के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र के कार्यालयों की तस्वीरें और उस क्षेत्र में चल रहे निर्माण की नई और पुरानी तस्वीरें और वीडियो उस व्हाट्सएप नंबर पर भेजे।

    इसके बाद गिरफ्तार आरोपी सहदेव सिंह गोहिल का मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है। एफएसएल से आरोपी के मोबाइल फोन का डाटा प्राप्त कर उस डाटा का तकनीकी विश्लेषण किया गया तथा उससे पाकिस्तान में महिला एजेंट के साथ व्हाट्सएप चैट व कॉल तथा भेजी गई संवेदनशील व गोपनीय जानकारी के आवश्यक साक्ष्य प्राप्त किए गए।

    राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत मामला दर्ज

    जानकारी और साक्ष्य के आधार पर गुजरात एटीएस में सहदेव सिंह दीपूभा गोहिल एवं पाकिस्तानी महिला एजेंट अदिति भारद्वाज के विरुद्ध बीएसएफ एवं भारतीय नौसेना से संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय एवं संवेदनशील जानकारी अवैध रूप से प्राप्त करने और इधर-उधर करने का मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की गई है।

    यह भी पढ़ें: गुजरात में LoC के पास मारा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने किया ढेर