Gujarat Politics: गुजरात विधानसभा चुनाव, आप ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची
राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के पीछे पार्टी का मकसद उम्मीदवारों के साथ जनता का परिचय कराना और पार्टी ...और पढ़ें

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बीच चुनावी जंग में शामिल आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है और इसके पीछे एक खास मकसद बताया है।
जानकारी हो कि आम आदमी पार्टी आप ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने आंतरिक सर्वे के बाद अपने इन प्रत्याशियों का चयन किया है।
पहली सूची जारी करने के पीछे पार्टी का मकसद
मालूम हो कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के पीछे पार्टी का मकसद उम्मीदवारों के साथ जनता का परिचय कराना और पार्टी की ओर से दी जा रही गारंटी योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराना है। इसी उद्देश्य को लेकर समय से पहले यह सूची जारी कर दी गई।
उम्मीदवारों के नाम
जानकारी हो कि पहली सूची में सागर रबारी को बेचराजी से, वसराम सागठीया राजकोट ग्रामीण से, छोटा उदेपुर से अर्जुन राठवा, राजकोट दक्षिण से शिवलाल भाई वारसिया, कामरेज से राम धडूक, बारडोली से राजेंद्र भाई सोलंकी, नरोदा अहमदाबाद से ओमप्रकाश तिवारी, दियोदर से भीमा भाई, सोमनाथ से जगमाल भाई वाला, गरियाधर से सुधीर वाघाणी के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिन पहले ही गुजरात के दौरे पर थे। गिर सोमनाथ वेरावल शहर में उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया तथा गुजरात के युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी थी। इससे पहले उन्होंने गुजरात के लोगों को दिल्ली एवं पंजाब की तरह 300 यूनिट बिजली फ्री देने की गारंटी दी थी।
आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची में अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, मेहसाणा आदि जिलों को शामिल किया है। पार्टी ने सौराष्ट, उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात को चुना है। पहली सूची आप के गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया एवं राष्ट्रीय सचिव ईशुदान गढ़वी ने जारी की।
इस दौरान गुजरात के पूर्व विधायक एवं आम आदमी पार्टी के नेता इंद्रनील राज गुरु ने कहा कि पार्टी के पास कई विश्वस्त नेता हैं और पार्टी ने अपने एक आंतरिक सर्वे एवं एक प्रक्रिया के जरिए प्रत्याशियों को चुना है। गुजरात में लोगों के बीच रहकर समाज का काम करने वाले युवकों को प्रत्याशी के रूप में चुना गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।