Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Election 2022: भाजपा की 'सुनामी' में भी अपनी सीट नहीं बचा सके मंत्री, छह अन्य विधायकों को भी मिली हार

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Fri, 09 Dec 2022 02:49 PM (IST)

    Gujarat Assembly Election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए राज्य की सत्ता पर लगातार सातवीं बार कब्जा जमाया। पार्टी को 156 सीटों पर जीत हासिल हुई लेकिन इस दौरान भी मंत्री और छह अन्य विधायक अपनी सीट नहीं बचा पाए।

    Hero Image
    Gujarat Election 2022: भाजपा के मंत्री और छह अन्य विधायकों को मिली हार

    अहमदाबाद, पीटीआइ। Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की प्रचंड जीत के बावजूद राज्य के एक मंत्री समेत उसके सात मौजूदा विधायक चुनाव हार गये। बनासकांठा जिले की कांकरेज सीट से विधायक और प्राथमिक, माध्यमिक और प्रौढ़ शिक्षा राज्य मंत्री कीर्तिसिंह वाघेला गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के भाई और कांग्रेस के अमृतजी ठाकोर से हार गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलीप ठाकोर को मिली हार

    सत्ता विरोधी भावना को कम करने के लिए एक रणनीति के तहत भाजपा ने इन चुनावों में अपने लगभग 40 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया था। पूर्व कैबिनेट मंत्री और पाटन जिले की चानस्मा सीट से मौजूदा विधायक दिलीप ठाकोर कांग्रेस के दिनेश ठाकोर से करीब 1,300 मतों के मामूली अंतर से हार गए।

    यह भी पढ़ें: 257 सीटों पर चुनाव: भाजपा या कांग्रेस, किसका हुआ फायदा; किसका नुकसान? 10 बिंदुओं में समझें पूरा गणित

    बाबू बोखिरिया को अर्जुन मोधवाडिया ने हराया

    एक अन्य पूर्व कैबिनेट स्तर के मंत्री बाबू बोखिरिया पोरबंदर से कांग्रेस के अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी अर्जुन मोधवाडिया से हार गए। विजापुर के विधायक रमन पटेल और खंभात के मौजूदा विधायक महेश रावल भी अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वियों से हार गए।

    छह बार के विधायक केशु नाकरानी को मिली हार

    आश्चर्यजनक परिणाम में, भावनगर जिले की गरियाधर सीट से छह बार के विधायक केशु नाकरानी आम आदमी पार्टी (आप) के सुधीर वघानी से हार गए। वाघोडिया सीट से बीजेपी विधायक मधु श्रीवास्तव, जो पार्टी के टिकट से वंचित होने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए थे, हार गए। वे तीसरे स्थान पर रहे। 

    धर्मेंद्र सिंह वाघेला को मिली जीत

    एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्रसिंह वाघेला, जो भाजपा के बागी भी हैं, अपनी सीट से जीत गए, जबकि भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार अश्विन पटेल दूसरे स्थान पर रहे। बता दें, राज्य में भाजपा ने 156, कांग्रेस ने 17  और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी।

    ये भी पढ़ें:

    हीट-डिटेक्टिंग कैमरे से चोरी हो सकता है पासवर्ड, जानिए क्या हैं बचने के तरीके

    Fact Check: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने वाला यह वीडियो एमपी का है, राजस्थान का नहीं