Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Assembly Election 2022: सीएम, गृह राज्यमंत्री व पाटीदार नेताओं के टिकट तय, अल्पेश व हार्दिक लडेंगे चुनाव

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar Tiwari
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 07:47 PM (IST)

    Gujarat Assembly Election 2022 मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से ही चुनाव लडेंगे। ग्रह राज्यमंत्री संघवी सूरत की मजूरा सीट से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल वीरमगाम पूर्व मंत्री शंकर चौधरी वाव व पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर का नाम राधनपुर के लिए तय माना जा रहा है।

    Hero Image
    Gujarat Assembly Election 2022: भाजपा निरीक्षकों के समक्ष टिकट दावेदारों की कतारें लगने लगी हैं।

    अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। Gujarat Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा में प्रत्याशियों की टोह लेने की प्रक्रिया शुरु होते ही टिकट के दावेदारों की कतारें लग गई। प्रदेश भाजपा मुख्यालय से लेकर जिला व तहसील कार्यालयों पर टिकट दावेदार उमडे़ वहीं कुछ ने अपने इलाकों में शक्ति प्रदर्शन भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से ही चुनाव लडेंगे। ग्रह राज्यमंत्री संघवी सूरत की मजूरा सीट से, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल वीरमगाम, पूर्व मंत्री शंकर चौधरी वाव व पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर का नाम राधनपुर के लिए तय माना जा रहा है।

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल एवं संसदीय बोर्ड की ओर से विधानसभा सीटों के दावेदारों की टोह लेने के लिए संभाग वार निरीक्षक नियुक्त किए थे जो 27 से 29 अक्टूबर तक संभावित प्रत्याशियों की तलाश के लिए पार्टी के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री, सांसद आदि से राय लेकर एक एक सीट के पैनल तैयार किए जाएंगे।

    गुरुवार को पहले दिन अनौपचारिक रुप से कुछ सीटों पर नाम तय हुए जिनमें पहला नाम मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का है। भाजपा प्रवक्ता रुत्विज पटेल ने बताया घाटलोडिया सीट पर मुख्यमंत्री के खिलाफ किसी भी नेता ने दावेदारी नहीं की है। इसी सीट पर उन्होंने 2017 का चुनाव रिकार्ड एक लाख 1717750 मतों से जीता था।

    सूरत की मजूरा सीट पर ग्रह राज्यमंत्री हर्ष संघवी के समर्थक नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर उनको टिकट देने की मांग की। पूर्व मंत्री शंकरभाई चौधरी ने एकदिन पहले बनासकांठा जिले के वाव में दिवाली स्नेहमिलन के बहाने शक्तिप्रदर्शन किया।

    इससे पहले पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर ने राधनपुर सीट पर समाज के सम्मेलन का आयोजन किया। पहले दोनों नेताओं के राधनपुर सीट से दावेदारी की संभावनाओं के चलते कार्यकर्ता भी असमंजस में थे लेकिन दो अलग सीटों पर उनके सम्मेलन से उनकी दावेदारी की तस्वीर साफ हो गई है।

    कांग्रेस निकालेगी परिवर्तन यात्रा

    राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं गुजरात चुनाव के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत 28 व 29 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर आएंगे। कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची में कम अंतर से हारने वाली सीट तथा लगातार तीन चुनाव में हार वाली सीटों को शामिल करेगी। 31 अक्टूबर से कांग्रेस राज्य में परवर्तन संकल्प यात्रा निकालेगी, कांग्रेस के दिग्गज नेता राज्य की 175 सीट पर यात्रा में शिरकत करेंगे। भाजपा ने हाल ही राज्य की 150 सीट पर गौरव यात्रा निकाली थी।