Gujarat: अहमदाबाद पुलिस ने अवैध हथियार बेचने वाले रैकेट का किया पर्दाफाश, छह गिरफ्तार; कई बंदूकें मिलीं
थियार मध्य प्रदेश के खरगोन निवासी आफताब ने बेचे थे। आफताब को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है लेकिन गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शाहनवाज शेख समीर पठान फरान खान पठान उजेर खान पठान जैद खान पठान और शाहरुख खान पठान के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित अलग-अलग किराए के मकान में रहते थे। पुलिस इस पूरे रैकेट की गहन जांच कर रही है।

अहमदाबाद, एजेंसी: अहमदाबाद पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर 10 बंदूकें और 61 जिंदा कारतूस जब्त कर एक अवैध हथियार बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है।
पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई में नौ पिस्टल और एक रिवाल्वर भी बरामद की गई है। ये हथियार मध्य प्रदेश के खरगोन निवासी आफताब ने बेचे थे।
आफताब को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है, लेकिन गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शाहनवाज शेख, समीर पठान, फरान खान पठान, उजेर खान पठान, जैद खान पठान और शाहरुख खान पठान के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित अलग-अलग किराए के मकान में रहते थे। पुलिस इस पूरे रैकेट की गहन जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद इस रैकेट से जुड़े कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।