Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GSEB Gujarat Board Exams 2022: गुजरात में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दी बधाई

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 12:24 PM (IST)

    गुजरात बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा में 14 लाख 98 हजार 430 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जो राज्य के 1625 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 10वीं एवं 12वीं के परीक्षार्थियों को शुभकामना संदेश व बधाई दी।

    Hero Image
    GSEB Gujarat Board Exams 2022:गुजरात में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरु

    अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में सोमवार से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरु हुई। करीब 15 लाख छात्र-छात्राएं इसमें शामिल होंगे। राज्य शिक्षा बोर्ड ने कोरोना महामारी के चलते परीक्षा के पैटर्न थोड़ा बदलाव किया, सामान्य संकाय के प्रश्न पत्र में 30 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न रखे गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने परीक्षा की पूर्व संध्या पर एक संदेश के जरिए परीक्षार्थियों को बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के 1625 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

    गुजरात माध्यमिक एवं उचित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा सोमवार से शुरु हुई। इस परीक्षा में 14 लाख, 98 हजार 430 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जो राज्य के 1625 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। रविवार को परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्रा अपनी बैठक व्यवस्था देखने पहुंचे। शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते दसवीं एवं बारहवीं सामान्य संकाय के प्रश्न पत्र में तीस फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न रखें रहे हैं कक्षा 10 के रशियन के पेपर में 24 अंक तथा बारहवी सामान्य संकाय के सौ अंक में से 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। और कक्षा की परीक्षा 10:00 बजे जिसमें प्रथम भाषा विश्व की परीक्षा ली गई। कक्षा 12वीं की परीक्षा 10:30 शुरू हुई। इस साल गुजरात में कक्षा 10 की परीक्षा में नौ लाख 64529 परीक्षार्थी शामिल हो रहे जबकि बारहवीं विज्ञान संकाय में एक लाख 80 67 तथा बारहवीं समय संकाय में 425834 परीक्षा की शामिल हो रहे हैं।

    मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल परीक्षार्थियों को शुभकामना दी

    मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल परीक्षा की पूर्ण संध्‍या पर अपना एक वीडियो संदेश साझा कर 10वीं एवं 12वीं के परीक्षार्थियों को शुभकामना संदेश व बधाई दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा छात्र-छात्राओं की ओर से साल भर की गई मेहनत एवं गुरु से प्राप्त ज्ञान का परिणाम होता है, बच्चों को अपनी मेधा शक्ति एवं ज्ञान का परिचय देना होता है। परीक्षाएं सुचारु रुप से चल सके इसलिए सरकार ने राज्य एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए हैं।

    comedy show banner